सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
- गुजरात के प्रसिद्ध यात्रा धाम शक्तिपीठ अंबाजी के मंदिर के प्रसाद को लेकर अब राजनीति भी गरमाई
- गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर पहुंचे अंबाजी
- वीएचपी ने मंदिर के बाहर किया प्रदर्शन
देश के 51 शक्तिपीठों में शामिल गुजरात के पवित्र यात्रा धाम मां अंबा जी के प्रसाद में मोहनथाल की जगह चिकी का प्रसाद दिए जाने का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी मुद्दे पर कल कांग्रेस के तमाम विधायकों ने विधानसभा सत्र से वर्क आउट कर विधानसभा की गैलरी में नारेबाजी और प्रदर्शन किया और मोहनथाल का प्रसाद बांटा वही आज गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर अपना विरोध जताने मां अंबाजी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं।
वहीं इसी मुद्दे को लेकर अब हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद भी मैदान में उतर आया है आज अंबाजी मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर के जरिए मोहनथाड़ की जगह चिक्की के प्रसाद बाटने का विरोध किया।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कलेक्टर के एक आदेश के बाद मां अंबाजी में दर्शनार्थियों को मोहनथाल के प्रसाद की जगह चिकी का प्रसाद दिया जा रहा है जिसे लेकर लगातार विरोध के स्वर बुलंद हो रहे हैं।