सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
सीएम और पीएम के कार्यक्रमों में भीड़ के लिए सरकार ने खर्च किये १०९ करोड़।ये जानकारी खुद राज्य के परिवहन विभाग ने विधानसभा में दी है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में नागरिकों को लाने-ले जाने के लिए पिछले एक साल में सरकार को १०९ करोड़ 81 लाख रुपये का खर्च आया है
पीएम और सीएम के कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए तंत्र ने 34,614 बार एसटी बसें किराए पर ली गई हैं, जिसके लिए कुल १०९ करोड़ ८१ लाख का बिल बना है और उसमे से सरकार को अभी भी एसटी यानी के राज्य परिवहन को ५३ करोड़ ८१ लाख रूपये का भुगतान करना बाकी है वो भी तब ।जबकि एसटी निगम की वित्तीय स्थिति जर्जर है।
विधानसभा में कांग्रेस के विधायक किरीट पटेल ने ये सवाल पूछा था की पिछले एक साल में पीएम और सीएम के राजकीय समारोहों में जनता को ले जाने के लिए कितनी बसें किराए पर ली गईं? और इसके लिए कितनी राशि का भुगतान किया गया था जिसके जवाब में परिवहन विभाग ने लिखित जवाब में उपरोक्त जानकारी दी है जिसके मुताबिक अब तक ५६ करोड़ १ लाख का भुगतान किया गया है और बाकि ५३करोड ८१ लाख का भुगतान बाकि है
सवाल यह है कि जब इतनी बड़ी संख्या में एसटी बसों का इस्तेमाल किया गया तो उस रूट पर कितने हजारों यात्रियों को परेशानी हुई होगी। चुनावी वर्षों में सरकार द्वारा एसटी बसों का बड़े पैमाने पर उपयोग किया गया था।