भारतीय हिंदी परिषद प्रयागराज के कवयित्री वहीजा बाई उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय जलगांव महाराष्ट्र में दिनांक 19-20 मार्च को आयोजित 46वें अधिवेशन में लखनऊ विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के आचार्य प्रो. पवन अग्रवाल भारतीय हिंदी परिषद के सभापति निर्वाचित किए गए हैं। भारतीय हिंदी परिषद की स्थापना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तत्कालीन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ धीरेंद्र वर्मा की प्रेरणा और प्रयास से 3 अप्रैल 1942 को प्रयाग में हुई थी। हिंदी के समस्त अंगों, भाषा, साहित्य, संस्कृति के अध्ययन तथा अन्वेषण को प्रोत्साहन देना और उसकी प्रगति का विशेष रूप से निरीक्षण करना इसका उद्देश्य है। भारतीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के हिंदी प्राध्यापक, हिंदी प्रेमी, साहित्यकार, पत्रकार, हिंदी में अनुसंधान में रुचि रखने वाले व्यक्ति इस संस्था के सदस्य हैं। हिंदी साहित्य के उन्नयन में भारतीय हिंदी परिषद की महती भूमिका है। जहाँ प्रोफेसर पवन अग्रवाल हिंदी के लब्धप्रतिष्ठित साहित्यकार,विभिन्न अकादमिक दायित्वों से परिपूर्ण वहीं डॉ बलजीत श्रीवास्तव, वर्तमान में अध्यापन के साथ- साथ सदस्य, हिंदी सलाहकार समिति, सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार,सह-महामंत्री, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, अवध प्रान्त के दायित्व का निर्वहन भी कर रहे हैं। पूरे साहित्य जगत में खुशी की लहर दौड़ गई।
कार्यकारिणी
सभापति प्रो. पवन अग्रवाल लखनऊ
प्रधानमंत्री प्रो. योगेन्द्र प्रताप सिंह प्रयागराज
उपसभापति
हिन्दी क्षेत्र प्रो. अवधेश कुमार शुक्ल वर्धा
हिन्दीतर क्षेत्र डॉ सुनील बाबू कुलकर्णी जलगाँव
डॉ दीपेन्द्र जडेजा , बड़ौदा
स्थानीय (प्रयागराज) डॉ राजेश गर्ग, प्रयागराज
साहित्य मंत्री प्रो त्रिभुवन नाथ शुक्ला जबलपुर
कोषाध्यक्ष डॉ विनम्र सेन सिंह प्रयागराज
प्रबंध मंत्री डॉ अमरेन्द्र त्रिपाठी प्रयागराज
प्रचार मंत्री डॉ बलजीत कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ
कार्यकारिणी
डॉ. अखिलेश कुमार शंखधर , मणिपुर
प्रो अलका पांडे लखनऊ
डॉ. मलखान सिंह नई दिल्ली
प्रो नंद किशोर पांडे जयपुर
डॉ. बृजेश कुमार पांडे प्रयागराज
डॉ. वसुंधरा उपाध्याय पिथौरागढ़
डॉ. उमेश कुमार शुक्ला हरिद्वार
डॉ. शशांक मिश्र अंबेडकर नगर
डॉ. अनिल कुमार विश्वकर्मा बाराबंकी
डॉ. रमाकांत राय इटावा
डॉ. संध्या द्विवेदी , फ़िरोज़ाबाद
डॉ. मनोज कुमार पांडेय, नागपुर
डॉ. राकेश सिंह प्रयागराज
प्रो. नरेंद्र मिश्र, नई दिल्ली
डॉ. नवीन नंदवाना उदयपुर
डॉ. कमलेश सिंह अलीगढ़
डॉ. अशोक नाथ त्रिपाठी वर्धा
डॉ. विवेकानंद उपाध्याय वाराणसी
डॉ. विनय कुमार शर्मा लखनऊ
डॉ. जयराम त्रिपाठी प्रयागराज