वायुसेना के विमान से सीआरपीएफ के जवान अश्वनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर बुधवार की सुबह 8:30 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा।92 बटालियन जम्मू-कश्मीर में थी तैनाती वर्ष 2005 में ली थी देश रक्षा की शपथ।विगत दिनों हंदवाड़ा में हुए हमले देश रक्षा के लिये दी शहादत गाजीपुर निवासी शहीद के छोटे दो भाइयों मां पत्नी के अलावा 10 वर्षीया बेटी व 7 वर्ष के बेटे की थी जिम्मेदारी।95 बटालियन कमान्डेंट नरेंद्र पाल सिंह के द्वारा पार्थिव शरीर को परम्परागत तरीके से सलामी के बाद पुष्प से सजे वाहन द्वारा पैतृक निवास पर किया गया रवाना।