Total Samachar… गुजरात के मुख्य्मंत्री भूपेंद्र पटेल ने सिग्नेचर ब्रिज का किया दौरा।

0
91

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

द्वारका – देवभूमि द्वारका जिले के बेट द्वारका में डिमेलेशन स्थल पर मुलाकात की ओर ओखा से बेट द्वारका के बीच बन रहे सिग्नेचर ब्रिज का अवलोकन किया बेट द्वारका में 5 मास पहले जिला प्रसासन द्वारा डिमोलेशन की प्रक्रिया की गई थी और अब गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृह राज्यमंत्री हरसध संघवी ने आज बेट द्वारका में डिमोलेशन स्थल की मुलाकात की ओर साथ ही सिग्नेचर ब्रिज का कार्य प्रगति पर होने की वजह से अगले अक्टूबर तक पूरा कार्य पूर्ण करने की सम्भावनाये व्यक्त की गई है और जल्द जी गुजरात के सभी 1600 किमी समुद्री किनारे पर अवैध निर्मण को हटाए जानेकी भी बात मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने की ।

नरेन्द्र मोदी ने सुरक्षा सलामती ओर शांति की मजबूत नीव रखी थीं वोही मजबूत नीव को बरकरार रख कर ओर मजवूत हो उस कर लिए जिस भी जगह पर जो भी अन अधिकृत निर्माण हो उसे कानून व्यवस्था के मद्देनजर रख कर उसे हटाये जाने की प्रकिया करेंगे , गुजरात मे 1600 किमी लम्बा कोस्टल विस्तार है जिस वजह से यह जगह से कुछ भी गैरकानूनी कार्य हो सकता है तो वो कभी भी नही चलेगी ओर साथ ही सरकारी योजनाओं को गुजरात के सभी तबकों तक पहुचने का कार्य कर रहे है।

गुजरात मे जो भी कायदेसर रह रहे है उसे कुछ दिक्कत नही होगी पर जो गेर कायदेसर रीते रह रहे है तो 1600 किमी के कोस्टल विस्तार में उसे हटाने की प्रक्रिया करेंगे और सख़्त कार्यवाही करेंगे , राजा रणछोड़ के दरबार मे द्वारकाधीश के कोरिडोर ओर सिग्नेचर ब्रिज ऑक्टोबर तक पूर्ण करेंगे फिलहाल सिग्नेचर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here