Total Samachar फैशनेबल दाढ़ी रखी तो 51 हजार जुर्माना, ,गुजरात के अंजना चौधरी समाज ने क्यों लिया फैसला?

0
76

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

उत्तर गुजरात आंजणा चौधरी समाज ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अगर कोई युवक फैशनेबल दाढ़ी रखेगा तो उसे 51 हजार रुपये का दंड वसूला जाएगा। बनासाकांठा के धनेरा में बैठक के आंजणा चौधरी समाज ने यह ऐलान किया है।

इस बैठक में समाज की तरफ समाज सुधार के लिए कुल 22 ऐलान किए गए हैं। इन्हीं में फैशनेबल दाढ़ी पर रोक का नियम शामिल है। आंजणा समाज ने इसके अलावा शादियों में खर्च घटाने और शादियों में डीजे और पार्टी कल्चर पर रोक लगाने की बातें कही हैं।

आंजणा चौधरी समाज ने क्षेत्र के 54 गांवों के लिए इन 22 नियमों का ऐलान किया है। समाज की तरफ से मृत्य के बाद अफीम पीने की परंपरा को खत्म करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर 1 लाख रुपये का वसूलने की बात कही गई है। बैठक में ये भी तय किया गया के समाज में शादियों के निमंत्रण पत्र सिंपल होने चाहिए। शादियों में पटाखे नहीं फोड़े जाएं। शादियों में खाने को पौष्टिक बनाने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं इस खाने को परोसने के लिए स्थानीय युवक होने चाहिए। बाहर से किराए पर लोग न बुलाए जाएं।बेटियों की गोद भराई में 51, 000 रुपये से अधिक नहीं देने की बात कही है। शादियों में डीजे पर पाबंदी के साथ अतिथियों और रिश्तेदारों का स्वागत शाल, पगड़ी से करने को कहा है। इसके अलावा मृत्य होने पर बहनों से आर्थिक लेनदेन के लिए रोका गया है

उत्तर गुजरात में आंजणा समाज काफी पावरफुल है। समाज के अग्रणियों का कहना है कि समाजिक सुधार के लिए ये चीजें जरूरी हैं।इन फैसलों से सामाजिक बदलाव आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here