सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
फ़ूड एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट की टीम ने नडियाद में हल्दी, मिर्च समेत 12 तरह के मसालों में मिलावट का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही 62 हजार किलो का माल जब्त किया गया है। इसकी कीमत 73.27 लाख बताई जाती है।
मिलावट की वस्तुओं में पिसा हुआ कागज, चावल का बुरादा ,आटा व अन्य चीजें भी मिली हैं। आशंका है कि इन्हें मसालों में मिलाए जाने के लिए रखा हुआ है। टीम ने 12 तरह के मसालों के नमूने लेकर जांच को भेजे हैं। 73.27 लाख का माल भी जब्त किया है।
विभिन्न टीमों ने नडियाद में जूनी मिल कंपाउंड के पास स्थित मेसर्स देव स्पाइसेस, कमला गांव में रेलवे क्रॉसिंग के निकट मेसर्स श्री सदगुरु सेल्स कॉर्पोरेशन, नानी सिलोद स्थित मेसर्स डी देव स्पाइसेस प्राइवेट लिमिटेड में संयुक्त रूप से छापेमारी कर जांच की।मिलावट युक्त मसाले मेसर्स देव स्पाइसेस की ओर से तैयार किए जाते थे और इन्हें डी देव स्पाइसेस को बेचा जाता था। इसके बाद इस तरह के मसालों का निर्यात किया जाता था। मसालों में मिलावट के लिए सामान केरल व कोचीन से भी मंगाए जाते थे। उन्होंने बताया कि मेसर्स सद्गुरु सेल्स कॉर्पोरेशन की ओर से लोकल मार्केट में एक्सट्रा हॉट तेज मिर्च पाउडर, अप्पू ब्रांड मिर्च पाउडर, तीखालाल, ज्योति तेज मिर्च जैसे ब्रांडों के नाम से बेची जा रही थी। पूर्व में भी सद्गुरु ट्रेंडिंग में मिलावटी मिर्च का पाउडर मिलने के कारण पौने छह लाख रुपए का जुर्माना भी किया गया था।
जांच में पता चला है की मिलावट के मसालों को विदेश भी भेजा जाता था।फ़िलहाल जप्त किये गए मसलो के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है जिसके बाद क़ानूनी मामला दर्ज कर करवाई की जायेगी