Total Samachar एसिड पीड़ित महिलायों के मदद के लिए आगे आई गायिका रविका दुग़ल और लाइफ हैंड्स फाउंडेशन

0
154

अमरदीप सिंह, गुजरात

बुधवार को मुंबई के रेनेसिंस क्लब वर्सोवा में लाइफ हैंड्स फाउंडेशन द्वारा एसिड पीड़ित महिलायों के सहायतार्थ गायिका रविका दुग़ल का संगीतमय आयोजन किया गया. जिसका मुख्य उद्देश्य इस कार्यक्रम से होने वाली कमाई से एसिड पीड़ित महिलाओं की मदद को जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज और कला जगत के कई गणमान्य लोगो ने सिरकत किया.  कार्यक्रम के दौरान कई ऐसे प्रोग्राम प्रस्तुत हुए जिसे देख और सुन कर दर्शक झूम उठे।

कार्यक्रम  के प्रमुख मेहमान निर्माता शब्बीर बॉक्सवाला थे। नवोदित कलाकार अक्षय खरोड़िया ने सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होकर इस नेक कार्य की सराहना की.. रविका दुग़ल के अतुलनीय आवाज़ और अंदाज़ ने इस रंगारंग प्रयोजन में हर तरह के गाने गाकर सबका मनोरंजन किया. और साथ साथ भविष्य में इस तरह के लोगों की सहायता के लिये हमेशा अपना योगदान देने का वादा किया।

सालो से गायिकी कर रही रविका दुग्गल अक्सर इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए अपनी आवाज का जादू बिखेरती रही है , अब तक उन्होंने सैकड़ों स्टेज शो के जरिए श्रोताओं को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध तो किया ही है साथ ही उन्होंने कई एल्बम और ओटीटी प्लेटफार्म पर कई गीतों को अपनी आवाज से सुरीला बनाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here