सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवरफ्रंट के एक और आकर्षण जुड़ गया है।
साबरमती रिवरफ्रंट परआइकोनिक अटल ब्रिज के बाद अब रिवर क्रूज और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सेवा शुरू हो गई है। फ्लोटिंग रेस्टारेंट पर लोग हैंगआउट, पार्टी और कॉरपोरेट मीटिंग कर अपने यादगार पलों को सेलिब्रेट कर पाएंगे।

इस तैरते हुए रेस्टाेरेंट में एक वक्त पर 150 लोग मौजूद रह पाएंगे और लजीज व्यंजनों के साथ रिवरफ्रंट की सैर कर सकेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साबरमती रिवरफ्रंट पर रिवरक्रूज का शुभारंभ करते हुए कहा कि पर्यटकों को रिवरफ्रंट पर एक नया अनुभव मिलेगा। रिवरफ्रंट पर क्रूज की इस सेवा को अहमदाबाद नगर निगम और साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने मिलकर की है।














