मिर्जापुर से सलिल पांडेय की रिपोर्ट

अशुभ खबर : ग्रीन जोन में जाते जाते रुक गया जिला

मिर्जापुर । आखिर लग गई शनिदेव की कुदृष्टि या अभी विंध्यवासिनी को और भी कोरोना वायरस का वध करना है कि बुद्ध-पूर्णिमा को खशियों की चन्द्र-किरणों से जनपद को वंचित रहना पड़ेगा । ग्रीन जोन में जाते-जाते मिर्जापुर एलो जॉन में ही अब रहेगा ।

मुंबई से आया, पॉजिटिव बन के आया

गैर प्रान्त से आने वालों में मुंबई से आया कछवा का एक शख्स पॉजिटिव निकल गया । उसे पड़री में क्वारन्टीन किया गया था। भारत सरकार से ग्रीन जोन की रिपोर्ट की प्रतीक्षा करते प्रशासन को जब यह खबर लगी, तो सब का जी धक हो गया । धुकधुकी जिले वासियों की भी बढ़ गई कि जो जिला प्रशासन धीरे धीरे जिले को रिलैक्स कर रहा था, उसे अब अपनी रणनीति बदलनी पड़ सकती है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here