Total Samachar कलेक्टर के अश्लील वीडियो क्लिप के पीछे महिला ADM की साजिश का खुलासा , जमीन की फाइल्स क्लियर न करने पर बनाया किया हनी ट्रैप।

0
62

अमरदीप सिंह, गुजरात

गुजरात के आणंद जिले के कलेक्टर की अश्लील हरकत वाली वीडियाे क्लिप की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आणंद जिले के कलेक्टर डी एस गढवी का अगस्त 2023 के पहले सप्ताह में एक वीडियो वायरल हो गया था, इसमें कलक्‍टर अपने कार्यालय में ही एक महिला के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे थे। नौ अगस्त को जिला कलेक्टर को निलंबित कर दिया गया था। मामले की जांच में पता चला कि कलेक्टर के कार्यालय में उन्हें फंसाने के लिए एक जासूसी कैमरा लगाया गया।

राज्‍य सरकार ने इसकी जांच गोपनीय तरीके से ATS को भी सौंप दी। एटीएस की शुरूआती जांच में ही चौकाने वाले खुलासे हुए जिसेक बाद इस मामले में ADM केतकी व्‍यास, नायब तहसीलदार जे डी पटेल व एक अन्‍य व्‍यक्ति हरेश चावडा को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि जमीन की चार फाइलें क्लियर कराने के लिए कलेक्टर को हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश रची गई थ। पता चला है कि जासूसी कैमरा जनवरी 2023 में लगाया गया था, महिला के साथ आपत्ति जनक हालत में कलेक्‍टर गढवी के पकडे जाने से पहले उनके कार्यालय में साजिशकर्ताओं ने दो महिला यौनकर्मी को भी भेजा था।

कलेक्टर के कैबिन में स्पाई कैमरा लगाने के मामले में आईपीसी 389, 120(बी), 354(सी) के साथ आईटी एक्ट की धारा 67(ए), 66(ई) के तहत अपराध दर्ज ADM के साथ राजस्व अधिकारी जेडी पटेल और एक अन्य कर्मचारी हरेश चावड़ा को भी गिरफ्तार किया गया है.गुजरात एटीएस की जांच में यह भी सामने आया है कि एक नहीं बल्कि तीन कैमरे अलग-अलग जगहों पर लगाए गए थे।फ़िलहाल पुलिस ने इन्हे कोर्ट में पेश कर तीन दिनों की रिमांड हासिल कर ली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here