Total Samachar नफरत का नेटवर्क आर्मी ऑफ़ महदी 

0
71

जितेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात

  • आर्मी ऑफ़ महदी ने बढ़ाया पुलिस का सरदर्द
  • क्राइम ब्रांच ने संभाला जांच का जिम्मा
  • राज्य भर में फैला रहे थे नफ़रत का नेटवर्क
  • अब तक १४ गिरफ्तार , ७३ से हुई पूछताछ

वडोदरा में हिंदू और मुसलमानों के बीच दुश्मनी फैलाने का काम कर रहे ARMY OF MAHDI (A.S) ग्रुप की जांच के दौरान पुलिस के कान खड़े हो गए , जांच के दौरान कई ऐसी बातें सामने आयी की पुलिस को जांच का दायरा वड़ोदरा के बाहर राज्य के अन्य शहरो और इलाको तक ले जाना पड़ा अब तक इस मामले में कुल १४ गिरफ्तारियां हो चुकी है। इस मामले तार अन्य जिलों तक पहुंचते हुए इसकी जांच वडोदरा क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. वहीं इस मामले में शहर पुलिस कमिश्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

मामला पहली बार तब सामने आया जब पुलिस के हाथ एक वीडियो लगा जिसमे मुस्लिम युवती को हिन्दू लड़के से दोस्ती करने पर कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग सार्वजनिक तौर पर अपमानित कर रहे है और उसका वीडियो भी शूट किया जा रहा है , शुरूआती जांच में ही इस वीडियो से जुड़ा एक व्हाट्सप्प ग्रुप सामने आया और जब इस व्हाट्सअप ग्रुप की जांच की गई तो पूरी एक गैंग ही सामने आयी जो इसी तरह का कारनामे कर उसे ग्रुप में सेंड करते थे और उसेक बाद शुरू होता था लड़की के परिवार वालो को ब्लैक मेल करने का खेल

 

वडोदरा सिटी पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलौत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वीडियो 25 अगस्त को वायरल हुआ था. वीडियो में एक महिला थी, जो लधुमति कॉम की थी. और वहां एक युवक था, युवक को पीटा जा रहा था। इस वीडियो के आधार पर डीसीपी अभय सोनी के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच और गोत्री पुलिस समेत टीमों को बुलाया गया. और तुरंत आरोपी को पकड़ लिया. सभी के मोबाइल फोन हासिल कर पूछताछ की गई तो चौकाने वाली जानकारी सामने आई। जिसके मुताबिक वडोदरा के करीब 500 यूजर्स ने धार्मिक मोरल पुलिसिंग करने के लिए एक ग्रुप बनाया. जिसमें एक धर्म विशेष की लड़की को दूसरे धर्म के लड़के के साथ देखे जाने पर उस पर नजर रखी जाती थी. लड़की कहां गई, किस वाहन से गई, कहां लड़के से मिली। इस प्रकार एकत्रित की गई जानकारी को वे एक-दूसरे के साथ साझा करते थे। और यह भी पता चला कि लड़की जहां भी जाती थी उसके साथ मारपीट कर उसके माता-पिता को ब्लैकमेल किया जाता था और उसका वीडियो बनाया जाता था। जांच में ये भी सामने आया की लड़की को शादी-सगाई तोड़ने की धमकी दी जाती थी और पैसे की मांग की जा रही थी.

वीडियो की और बारीकी से जांच में पता चल की ये वीडियो कुछ ग्रुप्स में सर्कुलेट हो रहा था. आगे छानबीन हुई तो हुसैनी सेना के नाम से एक ग्रुप सामने आया। इसमें लगभग 500 सदस्य थे।इस ग्रुप से एक वीडियो वायरल होने पर ग्रुप को डिलीट कर दिया गया और आर्मी ऑफ महदी के नाम से दूसरा ग्रुप बना लिया गया जब इस ग्रुप से एक वीडियो वायरल हुआ और बात पुलिस तक पहुंची तो ग्रुप को बदलकर लश्कर एडम कर दिया गया. इस ग्रुप में 256 सदस्य थे। इस तरह अलग अलग व्हाट्सप्प ग्रुप के जरिये इस ग्रुप के सदस्य काम करते थे। जांच में इस सभी ग्रुप से पुलिस को ऐसे कई वीडियो मिले। ग्रुप की चैट पढ़कर पता चलता है कि अब तक करीब 50 लोग इस ग्रुप का शिकार बन चुके है।

मामले की जांच कर रही पुलिस ने ग्रुप के लोगों को ट्रेस करना शुरू किया जिसमे अब तक 73 सदस्यों से पूछताछ हो चुकी है और अलग अलग ग्रुप के अब तक कुल १४ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.। इनके ग्रुप से एक बात साफ़ थी की ये लोग सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे.पुलिस को इन लोगो द्वारा मॉब लिंचिंग करने की भी आशंका दिखाई दी भी। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता था की ये लोग लगातार मारपीट करते ,उत्तेजक शब्दों का प्रयोग करते। आगे की जांच में साइबर क्राइम और क्राइम ब्रांच को जोड़ा गया है. मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी जा रही है.

इस मामले को लेकर पुलिस ने अपनी और एजंसियों से भी तालमेल कर जांच का दायरा बढ़ा दिया है क्यूनि जांच में ये भी बात सामने आयी है की ग्रुप के अंदर कई वीडियो अन्य नगरों से भी भेजे जाते थे । इस ग्रुप के सक्रीय सदस्य जानकारी लीक होने पर ग्रुप का नाम बदल देते थे या उस ग्रुप लो डिलीट कर नया ग्रुप बना लेते थे । फ़िलहाल वड़ोदरा और अहमदाबाद से इस तरह के कई वीडियो सामने आये है कुछ वीडियो में भावनगर और बनासकांठा के लोग भी नज़र आ रहे है ,मगर पुलिस अन्य शहरो में भी इस तरह के मामलो की तलाश कर रही है।

पुलिस ने उन लोगो से भी पुलिस में शिकायत करने की अपील की है जो लोग डर और शर्म के कारण शिकायत करने आगे नहीं आ रहे हैं। पुलिस पता लगने पर पीड़िता से संपर्क कर रही हैं. पुलिस उनकी हर तरह से मदद करेगी. वीडियो में भावनगर और बनासकांठा के लोग नजर आ रहे हैं. सभी आरोपियों की पूरी सीडीआर/एसडीआर ले ली गई है. इसका ब्यौरा आएगा. इससे प्राप्त विवरण के आधार पर विस्तृत जांच की जाएगी। ये लोग इस भावना से काम कर रहे थे कि हम अपने समुदाय की लड़कियों को बचाने के लिए सब कुछ करेंगे

हाल ही में, इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार मुस्कतिम इम्तियाज शेख , बुरहानबाबा नन्नुमिया सैयद और साहिल सहाबुद्दीन शेख की को गिरफ्तार किया गया इनके मोबाइल फोन की जांच के बाद पता चला की आकिब अली मेहबूब, अली सैयद, मोसिन जिकारुला पठान, नोमान अब्दुल रशीद शेख , अबरारखान अनवर खान सिंधी शामिल हैं.और मोइन इब्राहिम शेख मिलकर शहर में हिंदू-मुसलमानों के बीच दुश्मनी फैलाने का काम कर रहे थे.

आगे जाँच बढ़ते ही पुलिस को पता चला शहबाज इयाज खान पठान ,जुल्फिकार इकबाल शेख / मोइन इकबालभाई शेख , रेहान गुलामभाई खत्री , आदिल मुनाफभाई शेख, मोबिन मोइन सैयद , मोइज़ मुमताज पठान को कल हिरासत में लिया गया है. इस तरह अब तक कुल १४ गिरफ्तारियां हो चुकी है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक ARMY OF MAHDI (A.S) ग्रुप के एडमिन समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 9 संदिग्धों के खिलाफ एहतियाती कदम उठाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here