विनोद सिंह, गुजरात
घटना रविवार की है जब सुबह-सुबह गुजरात की अंगाड़िया फर्म का एक कर्मचारी मुंबई की 45 से ज्यादा हीरा कंपनियों के करोड़ों रुपए के हीरे लेकर सूरत से मुंबई के लिए रवाना हो रहा था । तभी पहले से ताक में बैठे लुटेरों ने सरथाणा इलाके में आए गुजरात आंगडिया फर्म के कर्मचारी को बन्दुक की नोक पर बंधक बना लिया और करोड़ों रुपए के हीरों से भरा बैग लूटकर भाग गए। पुलिस को तुरंत इसकी सुचना दी गई और सूचना मिलते ही सरथाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि हीरों से भरे बैग में जीपीएस सिस्टम होने के कारण सूरत पुलिस ने लुटेरों का पीछा किया और वलसाड पुलिस की मदद से महज ३ घंटो में लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया
बैग में जीपीएस सिस्टम लगे होने की जानकरी मिलते ही पुलिस ने बैग का लोकेशन ट्रैक करना शुरू कर दिया। जिसमें लुटेरे अहमदाबाद-मुंबई हाईवे पर मुंबई की ओर जा रहे थे। सूरत पुलिस ने तुरंत वलसाड पुलिस को सूचित किया। वलसाड पुलिस ने वापी से लुटेरों के गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दरअसल रविवार की सुबह इको कार में आये 5 अज्ञात लुटेरों ने आंगड़िया पेढ़ी के कर्मचारियों को पिस्टल, देसी कट्टा और कोयटे जैसे हथियार बताकर डरा धमकाकर दिन दहाड़े बीच सड़क पर 5 करोड़ रूपीए से अधिक की कीमत के हीरो के थैले लूटकर फरार हो गए थे। फिल्मी स्टाइल में हुई लूट की इस घटना को लेकर समग्र शहर पुलिस सकते में आ गई थी। पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अलग अलग टीम बनाकर तुरंत जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। लुटेरों ने जिस आंगडिया पेढ़ी के कर्मचारी से लूट की थी उसने पुलिस को बताया की सभी 5 हीरो के थैले में जीपीएस लगा है। पुलिस ने भी जीपीएस ट्रैकिंग शुरू कर दी। पुलिस को पता चला की लुटेरों की गाड़ी मुंबई की ओर भाग रही है। पुलिस ने फौरन रेंज आईजी को सूचना दी और नवसारी, चिखली बलसाड़ और वापी पुलिस को एलर्ट कर दिया। वापी के पास महाराष्ट्र और गुजरात की चेकपोस्ट पर पुलिस जवानों को एलर्ट कर दिया। पुलिस को पता था की अगर लुटेरे गुजरात की सरहद छोड़ कर महाराष्ट्र मैं पहुंच जाएंगे तो उनको पकड़ना मुस्कील हो जाएगा। सूरत पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम भी हाइवे पर लुटेरों का पीछा कर रही थी। लुटेरों के पास पिस्टल देशी कट्टा जैसे हथियार भी थे। बलसाड़ चेक पोस्ट पर बलसाड़ क्राइम ब्रांच के जवानों ने उनके ऊपर धावा बोल दिया और वोह कोई हथियार निकाले उसके पहले ही सबको दबोच लिया।
हीरो की लूट की घटना के बारे में जानकारी मिलते ही सूरत क्राइम ब्रांच समेत पुलिस सक्रिय हो गई थी सीसीटीवी कैमरे तथा टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी लेकिन पुलिस को तब सबसे बड़ी मदद मिली जब लुटेरे हीरो की जो बैग लूट कर ले गए थे उनमें जीपीएस ट्रैकर लगा था। इस जीपीएस ट्रैकर को नवसारी बिलिमोरा सहित आंतरिक सड़कों पर सक्रिय किए जाने के संदेशों के आधार पर क्राइम ब्रांच ने सूरत से मुंबई तक सभी शहरों की पुलिस को अलर्ट कर दिया था इको कार में सवार होकर वलसाड उदवाड़ा के टोल नाका के पास पहुंचे तभी वलसाड पुलिस ने इको कार के नंबर के आधार पर उन्हें घेर लिया और पकड़ लिया। उनके पास से लूटे गए हीरो के बैग के अलावा दो तमंचे कारतूस और कोयता भी बरामद हुआ है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम वलसाड पहुंची और सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर सूरत आए आरोपीय से पूछताछ के साथ आगे की जांच शुरू कर दी है।
पकड़े गए सभी पांच आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं, और सभी नामीगिरामी गुनहगार है। मुंबई में भी यह आरोपी कई गुनाहों को अंजाम दे चुके है। पुलिस अब जांच कर रही है कि उनको सूरत में अंगड़िया पीढ़ी में लूट करने की टिप किसने दी? क्या उन्हें गुजरात में कहीं और जगह पर गुनाह को अंजाम दिया है कि नहीं उसकी जांच अब सूरत क्राइम ब्रांच कर रही है। पुलिस उनको कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
- राहुल उत्तम वाघमारे
- जितेंद्र बद्रीनाथ तिवारी
- मोहम्मद सैयद अलाउद्दीन खान
- राजकुमार गिरधारी
- मनोज प्रभाकर जट्टार