Total Samachar बोटाद के साळंगपुर हनुमान जी की प्रतिमा विवाद पर राज्य भर में साधू संतो की बैठक , विवाद सुलझाने आरएसएस भी मैदान में 

0
61

अमरदीप सिंह, गुजरात

साळंगपुर हनुमान मंदिर शिल्प विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है , विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है की विरोध प्रदर्शन ,पुलिस थाने , क़ानूनी नोटिस के बाद राज्य की राजधानी गांधीनगर में मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया है। हनुमान जी दास दिखाने वाले शिल्प हटाने को लेकर मंदिर प्रबंधन जहा कुछ भी साफ़ साफ़ नहीं कह रहा वही सनातन धर्म के साधू संतो का गुस्सा बढ़ता जा रहा है कल दिन भर एक तरफ जहा वड़ताल स्वामीनारायण सम्प्रदाय के स्वामियों की कई घंटे बैठक चली वही दूसरी तरफ राज्य के कई हिस्सों में सनातन धर्म के साधू संतो ने बैठक कर स्वामीनारायण सम्प्रदाय के कार्यक्रमों और उनके स्वामियों के बहिस्कार का निर्णय लिया है। वही इस मामले में आरएसएस की भी एंट्री हो गई है , रविवार शाम विवाद पर चल रही स्वामीनारायण सम्प्रदाय की बैठक में अचानक राम माधव पहुंचे और विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। बहरहाल इस मामले में आज स्वामीनारायण संप्रदाय की बैठक में बनाई समिति के सदस्य मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी से गांधीनगर में इसी मुद्दे पर मुलाकात कर रहे है।

राज्य भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन और साळंगपुर हनुमान प्रतिमा के निचे बने शिल्प पर कालिख पोतने और तोड़फोड़ की घटना के बाद राज्य के तमाम स्वामीनारायण मंदिरो के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दरअसल ये पूरा विवाद साळंगपुर स्वामीनारायण और हनुमान मंदिर परिसर में बनी हनुमानजी के ५४ फिट ऊँची प्रतिमा के बेस में बनाये शिल्प को लेकर है जिसमे हनुमानजी को सहजानंद स्वामी के दास के तौर पर चित्रित किया है। इस मुद्दे पर अब राजनितिक दल भी कूद पड़े है कोंग्रेस ने कहा है की मूर्ति का अनावरण बीजेपी के कदावर नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने किया है तो अब उन्हें इस विवाद को शांत करने में आगे आना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here