Total Samachar वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने इस वर्ष कुल 9 फिल्मों के निर्माण की घोषणा की…!

0
52

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखनेवाली प्रख्यात म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स एक बार फिर से बड़ा धमाका करने जा रही है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एम.डी. रत्नाकर कुमार ने अपने  सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी आगामी फिल्मों की लिस्ट शेयर की है, जिसमें एक से बढ़कर एक फिल्मों की शूटिंग शुरू होने की घोषणा की गई है।  इन फिल्मों के नाम उन्होंने महीने के हिसाब से शेयर किये हैं कि किसी माह में किस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होगी।

गौरतलब है कि इस महीने यानि कि सितंबर में भोजपुरी फिल्म लाटरी, भाभी, छठ के बरतिया की शूटिंग शुरू होगी। इसके बाद अक्टूबर में बाबूजी, काली मेहंदी और सनम शुरू की जाएगी। नवंबर में बड़ी बहन, छोले भटूरे की शूटिंग को लेकर वे प्रस्तुत होंगे तो इस साल के अंत में दिसंबर माह में एक फिल्म की शूटिंग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के द्वारा की जाएगी जिसका नाम है ‘काला पत्थर’।

इस प्रकार वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपने आनेवाले दिनों में शूट की जानेवाली फिल्मों की जानकारी दे दी है, जिसमें एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण शुरू होनेवाला है।

इस जानकारी की पुष्टि करते हुए वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने मीडिया से कहा कि ‘इस साल हम सितंबर से लेकर दिसम्बर तक 9 फिल्मों को फ्लोर पर लेकर जानेवाले हैं। जिसमें कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। हम भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण करने जा रहे है, जो इंडस्ट्री में मील का पत्थर साबित होगी। हम अपनी इंडस्ट्री को और बेहतर बनाने के लिए इन सभी फिल्मों की बेहतरीन कहानियों पर काम कर रहे हैं, जिससे भोजपुरी इंडस्ट्री और भी ग्रोथ कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here