अमरदीप सिंह चौहान, गुजरात
घटना हिम्मतनगर के ईडर इलाके की है जहां आरसोडिया गांव में चल रही अवैध देशी शराब की भट्ठियों से त्रस्त गांव की महिलाओं ने शराब के अड्डे पर धावा बोल दिया । गांव की महिलाओं ने शराब के अड्डे पर जनता रेड कर वहां मौजूद देसी शराब के ड्रम में मौजूद कच्चा माल और टीन के डब्बे में भारी शराब को तहस नहस कर दिया ।
गांव की नदी के किनारे ही चल रहे इस देसी शराब के अड्डे से गांव के जवान और बुजुर्ग शराब की लत का शिकार हो रहे थे और आए दिन शराब पीकर घर में औरतों के साथ लड़ाई झगड़ा करते थे ऐसे में महिलाओं ने कई बार शराब के अड्डे को बंद करवाने की शिकायत दीजिए लेकिन जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने खुद ही शराब के अड्डे पर धावा बोल पूरा अड्डा तहस-नहस कर दिया
इस घटना की एक तरफ जहां कई गांव में तारीफ की जा रही है वहीं दूसरी अवैध शराब के अड्डे चलाने वाले शराब माफियाओं ने इन औरतों को धमकाना शुरू कर दिया है
ऐसे में सबकी नजर मुकदर्शक बनी पुलिस पर है जिसने शराब के अड्डे तो नही बंद करवाए मगर क्या इन अड्डा को बंद करवाने वाली महिलाओं को सुरक्षा दे पाते है या नहीं