सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
राज्य में एक बार फिर आतंकी संगठन के स्लीपर सेल एक्टिव होने के इनपुट पर गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस ने गोधरा से छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। जिसमे एक महिला भी शामिल है एटीएस इससे पहले सूरत और पोरबंदर से भी आतंकी गतिविधियों में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार किया था। गोधरा से गिरफ्तार सभी छह संदिग्धों को अहमदाबाद एटीएस हेडक्वार्टर लाया गया है।
आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रोविंस से जुड़े लोग गुजरात में सक्रिय हैं। इस खुफिया जानकारी के जवाब में गुजराती एटीएस ने गोधरा में सर्च ऑपरेशन चलाया। आईएसकेपी के साथ कथित संबंधों के कारण पहले गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्तियों के खिलाफ चार्ज शीट फाइल करने के ठीक दो दिन बाद किये गए इस ऑपरेशन एनआईए गिरफ्तार किये गए ६ में आरोपियों में एक युगल भी शामिल है ।चार्ज शीट में उबैद नासिर मीर, हनान हयात शॉल, मोहम्मद हाजिम शाह, सुमेरा बानो और जुबैर सहित कई व्यक्तियों को आरोपित किया गया है। उनका कथित इरादा प्रशिक्षण के लिए और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए पोरबंदर, गुजरात से ईरान के माध्यम से अवैध रूप से अफगानिस्तान की यात्रा करना था। गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने इस साल जून में उन्हें पकड़ा था, जिससे आईएसकेपी के साथ उनकी सक्रिय भागीदारी की पुष्टि हुई थी।
बताया जा रहा है की हिरासत में लिए गए ६ आरोपी लगातार पाकिस्तान के संपर्क में थे जिनकी गतिविधिओ पर काफी समय से नज़र राखी जा रही थी