Total Samachar झुग्गी बस्ती से मिले करोडो की टेक्स चोरी के दस्तावेज, आईटी विभाग ने टेक्नोलॉजी की मदद से पकड़ी 500 करोड़ की टैक्स चोरी.

0
56

अमरदीप सिंह चौहान, गुजरात

राजकोट के लदानी ग्रुप की टैक्स चोरी को लेकर चौकाने वाली हकीकत सामने आई है जहा ५०० करोड़ की टैक्स चोरी के दस्तावेज राजकोट की एक झुग्गि बस्ती में छुपाये गए थे।

लडाणी ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद जब गहराई से जांच की गई तो कुछ सीसीटीवी हाथ लगे और इन्ही सीसीटीवी से एक बड़ा सुराग मिला ,आयकर विभाग को करीबन ४५० सीसीटीवी की जांच के बाद उस जगह का पता मिल गया जहां ५०० करोड़ की टैक्स चोरी का पूरा सबूत यानी के डेटा छिपाया गया था। सीसीटीवी के आधार पर आयकर विभाग यूनिवर्सिटी रोड पर PGVCL कार्यालय के पीछे झुग्गी बस्ती में पंहुचा और वहा एक कमरे की तलाशी में टैक्स चोरी के सारे दस्तावेज छुपकर रखे गए थे लडाणी ग्रुप ने ये जगह सिर्फ दस्तावेज छुपाने के लिए किराये पर ली थी।

गौरतलब है की लडाणी ग्रुप राजकोट का जाना माना बिल्डर ग्रुप है। आयकर विभाग ने सौराष्ट्र स्थित ऑर्बिट ग्रुप के विनेश पटेल और बिल्डर दिलीप लडाणी और उनके पार्टनर्स के यहाँ लगातार ८ दिनों तक छापेमारी और सर्च ऑपरेशन चलाया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here