सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
- अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो कॉल वायरल होने के बाद गुजरात पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
- जेल प्रशासन ने कहा नहीं है साबरमती जेल का वीडियो
गैंगस्टर लॉरेंस बिसनोई का कथित तौर पर साबरमती जेल से किया गया वीडियो कॉल तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमे वो पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी को ईद की बधाई दे रहा था । हंगामे के बाद हरकत में आई गुजरात पुलिस महकमा सकते में आ गया लेकिन कुछ देर बाद जेल प्रशासन की सफाई सामने आई जिसने उन्होंने वीडियो को फर्जी बताते हुए कहा की उसे साबरमती जेल के आइसोलेशन वार्ड में में रखा गया है.और वहा इस तरह के वीडियो कॉल की कोई संभावना नहीं है।
पुलिस को शक है की यह वीडियो एआई जनरेटेड भी हो सकता है, साल में तीन ईद होती हैं, यह कहना मुश्किल है कि यह किस ईद का वीडियो है. बरहाल गुजरात पुलिस इस मामले में और भी गहराई से तफ्तीश कर रही है