अमित कुमार, संवाददाता, लखनऊ
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ अमरेंद्र सिंगर व संयुक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपयुक्त पूर्वी, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर के निर्देशन में क्राइम टीम पुलिस आयुक्त लखनऊ, क्राइम टीम पुलिस उपायुक्त पूर्वी व थाना गोमती नगर पुलिस टीम की संयुक्त टीम को मिली सफलता। धारा 305ए/331(4)/317(2)/317(4) बीएनएस के वांछित अभियुक्त हुए गिरफ्तार।
आपको बता दें दिनांक 07/08/2024 को वादी श्याम किशोर सिंह पुत्र स्वर्गीय अर्जुन सिंह निवासी 3/165 विधायकपुरम, विनयखंड 3, गोमती नगर लखनऊ ने घर का ताला तोड़ कर लाखों के जेवरात लूट ले जाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ, एक लिखित तहरीर दी, जिसपर थाना गोमतीनगर द्वारा 305ए/331(4) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया। इस लिखित तहरीर पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में पुलिस आयुक्त क्राइम टीम, पुलिस उपायुक्त पूर्वी क्राइम टीम व थाना गोमती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही शुरू की गई और जल्द ही मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त अली हुसैन पुत्र शमसुद्दीन निवासी ग्राम बनतीपुर जाराबरी बरपेटा असम, जोकि समई गांव के पास थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में रहता था व सैज हुसैन उर्फ फैयाज पुत्र अंजुम हुसैन उर्फ मुखिया निवासी ग्राम नसीरगंज बाजार थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती जोकि ग्वारी गांव विकासखंड थाना गोमती नगर लखनऊ में रहता था को रेलवे लाइन पानी टंकी के पास विनीत खंड से गिरफ्तार कर लिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूला कि कूड़ा बिन व कबाड़ खरीदने के बहाने से काफी समय से बंद पड़े मकान की पहचान कर, उन बंद पड़े मकान की रेकी कर, मौका पाकर घरों में घुसकर, अभियुक्तगण चोरी करते थे। पुलिस द्वारा मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार तो कर लिया गया, फिलहाल एक अभियुक्त अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस बाकी के साथियों का भी, अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है।
अभियुक्त अली हुसैन पर इससे पहले थाना इंदिरा नगर, थाना गाजीपुर, थाना गोमती नगर, थाना चिनहट व थाना विभूति खंड में चोरी, लूट, मारपीट, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट से संबंधित कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सैज हुसैन उर्फ फैयाज पुत्र अंजुम हुसैन पर थाना असंद्रा जिला बाराबंकी, थाना जहांगीराबाद जिला बाराबंकी, थाना लोनी कटरा जिला बाराबंकी, थाना सुशांत ग्रुप सिटी लखनऊ व थाना गोमती नगर में चोरी, लूट, मारपीट व आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमे दर्ज हैं।
अभियुक्तों के कब्जे से दो सोने का बिस्किट सौ ग्राम के, दो कटोरी चांदी की, दो चांदी का गिलास, 8 जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी सोने के झुमका, तीन टुकड़े सोने के हार के, 20 जोड़ी चांदी की बिछिया, एक जोड़ा कान का टॉप्स, सोने का एक जोड़ी झुमका, सोने की चार पीस कान की कील, सोने का 2 लॉकेट, सोने का एक सुई धागा टूटा हुआ, एक कार UP 32 EF 1417 फोर्ड फिगो व एक मोटरसाइकिल बुलेट बिना नंबर प्लेट की बरामद की गई।
गिरफ्तार करने वाली क्राइम टीम पुलिस आयुक्त लखनऊ से प्रभारी क्राइम टीम निरीक्षक शिवानंद मिश्रा, एसआई आशुतोष पांडे, एसआई प्रकाश पांडे, एसआई शुभम पाराशर, जीत सिंह, हबीब खान, सूरज सिंह, नाहर सिंह, देशराज, मुखिया व विशेष शामिल थे। पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम से एसीआई सतीश कुमार, एसआई प्रशांत वर्मा, मनोज कुमार सिंह, हरि किशोर, अजय कुमार तेवतिया, विशाल कुमार, हितेश सिंह, राहुल पांडे व शिल्पी पांडे शामिल थे। वहीं गोमतीनगर पुलिस टीम से राजेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक एसआई मनीष कुमार मिश्रा, एसआई मारूफ आलम, धनंजय तिवारी, शुभम कुमार, अजय यादव, अंकुर चौधरी, आकाश यादव व सतीश खरवार शामिल थे। इसके साथी ही पुलिस उपयुक्त पूर्वी द्वारा क्राइम टीम को ₹10000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया।