क्या आप जानते है केरला मै करोना से अब तक सिर्फ 3 मृत्यू हुई है और एक भी पेशंट ICU मै नहीं है।

30 जनवरी को देश का पहला मरीज केरला मै पाया गया था और तब से केरला सरकार ने जो बेहतरीन काम किया है वह पुरी दुनिया मै सराहनीय है !

डॉ. विश्वास मेहता जो वहा पर अतिरिक्त मुख्य सचिव है। उन्होने विस्तार से बताया की देश की सबसे बेहतरीन आरोग्य व्यवस्था केरला मे है (जो पुरी तरह सरकारी, निशुल्क और दर्जेदार है) पिछले कई दशको से वहा पर सरकार ने स्वास्थ्य सेवा पर बजट में ज्यादा ध्यान दिया गया और हर गांव में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाये दिया गया।

केंद्र सरकार ने खुद अप्रैल मे सुप्रीम कोर्ट नें कहा की देश के 69% कम्युनिटी किचन केरला में है – जहाँ से लाखो मजदूर और गरिबो को रोज राज्य सरकार द्वारा रोटी, चावल, दाल जैसा खाना दिया जाता है

बिना ज्यादा टेस्ट किये कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरीये मरीज खोजे गये जिससे अबतक सिर्फ 550 लोग पॉजिटील पाये गये है और उनमे से 490 ठीक भी हो चुके है

देश मै करोना मरीज ठीक होने का दर 32% है और दुनिया मे 35% लेकिन केरला मे 92% से ज्यादा है

गरिबो और मजदुरो को 15-20 जरुरी वस्तूओ का किट सरकार ने घर मे ही मुफ्त पहुंचाया

शिक्षित लोगों का प्रमाण 99% होने की वजह से लोग जागरूक है और रोज के खाने मै आयुर्वेदिक पदार्थ ज्यादा होने से इम्युनिटी ज्यादा है जिसका फायदा हुआ है

तनाव कम करने के लिये हेल्थ वर्कर्स की कौन्सेलिंग की जाती है

पिछले 20-25 साल से केरला मै शिक्षा और स्वास्थ्य बजट मै भारी तरतूद की जाती रही है जिससे सार्वजनिक स्कुल और स्वास्थ्य केंद्र देश में सबसे अच्छे चल रहे है – इस मजबूत व्यवस्था का बडा फायदा इस वक्त हुआ है

तेलंगाना और कर्नाटक सरकार के अधिकारीयो ने केरला से संपर्क कर इस मॉडेल की जानकारी ली है – अन्य राज्य कब लेंगे ?

राष्ट्रीय चैनलों पर केरला मॉडेल की चर्चा क्यू नहीं हो रही ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here