• बस एक फोन और डॉक्टर आप के दरवाजे पर
  • बोरीवली में शुरू हुई D.A.D  ( Doctor At Doorstep ) योजना

अमित मिश्रा

मुम्बई : बी एम बी यानि करीब 1500 डॉक्टर्स की संस्था बोरीवली मेडिकल ब्रदरहुड ने एक अनोखी पहल करते हुए डी ए डी यानि डॉक्टर एट योर डोरस्टेप योजना की शुरूवात कर दी है. इस योजना का लाभ दहिसर, बोरीवली व कांदिवली के हर जाति-धर्म-भाषा के लोगों को मात्र 100 रुपये के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर मिलेगा. अपने आप में इस पहल को बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट व बड़ी राहत की नज़र से देखा जा रहा है.

इस संदर्भ में बी एम बी के प्रेसिडेंट मशहूर नेत्र सर्जन ( दिव्यदृष्टि आई हॉस्पिटल ) डॉ निमेष मेहता ने बताया कि इस कोरोना संकट काल में अन्य मरीजों को सही समय पर इलाज व दवाएं नहीं मिल रहीं थीं. कभी रिहायसी सोसाइटी की रोकटोक, बंधन तो कभी ऑटोरिक्शा या अन्य वाहन उपलब्ध न होने के कारण पेशेंट अपने डॉक्टर की क्लिनिक तक नहीं पहुंच पाता था . ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर अगर एक फोन पर एम्बुलेंस व डॉक्टर अपने स्टॉफ सहित पेशेंट के दरवाजे पर  तत्काल पहुंच जाए तो इसे बड़ी उपलब्धि ही माना जायेगा.

बता दें कि इस एम्बुलेंस व डॉक्टर एट डोरस्टेप की सेवा कोरोना के पेशेंट के लिऐ नहीं है बल्कि इस सुविधा का उपयोग अन्य हर प्रकार की बीमारी में किया जा सकता है .

इस एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन उत्तर मुम्बई के सांसद गोपाल शेट्टी ने एक सादे समारोह में किया . इस अवसर पर एम एल सी विलास पोतनिस , विनोद घोसालकर, बी एम बी के प्रेसिडेंट डॉक्टर निमेष पी मेहता, पूर्व विधायक हेमेंद्र मेहता , बीना दोषी, दीपा पाटिल, भूषण पाटिल, प्रोड्यूसर मोहन परब, डॉ नरेंद्र कुमार,  डॉ गणेश शेनॉय,डॉ राजेश पांचाल, डॉ जिग्नेश मेहता, डॉ आशीष मोदी, डॉ परेश मेहता, डॉ अल्पा मेहता, डॉ महेंद्र वाड़ीवाला, डॉ प्रतीक जरीवाला,डॉ शोभा शर्मा, डॉ मीनल पांचाल एवं बी एम बी के अनेकों डॉक्टर व स्थानीय समाजसेवी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here