दक्षिण कोरिया के एफसी सियोल (Seoul FC) पर खाली स्टेडियम में हुए फुटबॉल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में सीटों को भरने के लिए ‘सेक्स डॉल’ का इस्तेमाल करने पर रिकार्ड 10 करोड़ वोन (81 हजार अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना लगाया गया है. देश की टॉप के-लीग के अधिकारियों ने कहा कि इस फुटबॉल क्लब ने महिला प्रशंसकों को अपमानित किया है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से स्टेडियम में दर्शकों के आने पर लगे बैन के कारण एफसी सियोल ने बीते रविवार को मैच के दौरान दर्शकों के स्टैंड में दर्जनों डॉल रखी थी जिन्हें टीशर्ट पहनाई गई थी या उनके हाथ में तख्तियां थी जिस पर ‘सेक्स-टॉय’ विक्रेता का लोगो दिख रहा था. इस घटना ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी थी और टीम की काफी आलोचना हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here