इल्ज़ाम लगाने में हमें यकीन नहीं, पर हम किसी को छोड़ते भी नहीं। सिस्टम हो या सियासत सबकी चूलें हिलाते हैं हम। खबरों के बाजार में हमेशा चर्चित रहते हैं हम। बेदम खबरें कभी नहीं और सच से मुंह कभी मोड़ा ही नहीं। आवाम की आवाज हैं हम। नो प्रोपेगंडा, टोटल समाचार इज अवर एजेंडा ।