डॉ दिलीप अग्निहोत्री
कोरोना के विरुद्ध चल रही जंग में राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल सक्रिय योगदान दे रही है। उनकी प्रेरणा से राजभवन द्वारा आपदा राहत का संचलन किया जा रहा है। राजभवन से वह अनेक बार राहत सामग्री को रवाना कर चुकी है। पिछले दिनों राजभवन के मुख्य द्वार पर कलाकृति के माध्यम से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया था। आनन्दी बेन पटेल स्वयं इसमें शामिल हुई थी। उन्होंने कलाकारों व कोरोना योद्धाओं का उत्साहवर्धन किया था। कुलाधिपति के रूप में वह उच्च शिक्षण संस्थानों को आपदा में अवसर तलाशने की प्रेरणा देती है। इससे संबंधित अनेक कार्यक्रमों में वह सहभागी होती है।
उन्हीं की प्रेरणा से एपीजे अब्दुल कलाम विश्विद्यालय द्वारा विकसित सैनिटाइजर सुरंग पोर्टेबल आफिस फाइल सैनिटाइजर मशीन एवं फेस शील्ड आदि का राजभवन में प्रदर्शन किया गया इस सुरंग और पोर्टेबल सैनिटाइजर का प्रयोग कर अल्पावधि में अधिक से अधिक लोगों व फाइल आदि को सैनिटाइज किया जा सकता है। राज्यपाल ने इनोवेशन की प्रशंसा करते हुए विश्वविद्यालय को आगे और नवाचार पर काम करने का सुझाव दिया। कोविड नाइन्टीन से बचाव हेतु सैनिटाइजिंग टनल शुद्धि सुरंग यूनिवर्सल पोर्टेबल सैनिटाइजिंग मशीन,फुट आपरेटेड सैनिटाइजिंग एवं हैण्डवाॅश मशीन,फेस शील्ड आदि अनेक टूल्सों को विकसित किया गया है। इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव एवं विशेष कार्याधिकारी केयूर सम्पत भी उपस्थित थे।