पीएम मोदी की आत्‍मनिर्भर इंडिया अपील ने किया प्रोत्साहित

अमित मिश्रा

कोरोना संकट ने देश की अर्थव्‍यवस्‍था पर गहरा प्रभाव डाला है, जिसके बाद देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देसी चीजों को चलन में लाने के लिए लोकल में वोकल बढ़ावा देने की बात कही है। इसके लिए उन्‍होंने देशवासियों को आत्‍मनिर्भर इंडिया का मंत्र दिया, जिसको लेकर अब भोजपुरी की मशहूर सिंगर खुशबू उत्तम ने एक बेहतरीन गाना गाया है – ‘विदेशी ब्रांड घर में लाने का नहीं’।


ये गाना काफी वायरल हो गया है। गाने को हर मिनट बहुत सारे व्‍यूज मिल रहे हैं। इसको लेकर खुशबू उत्तम ने कहा कि मेरे लिए लॉक डाउन के लिए यह गाना यादगार है। हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश को मजबूत बनाने के लिए एक अच्‍छी पहल की है, जिसके साथ पूरा देश है। हम अपनी चीजों को तव्‍वजो देंगे तभी हम समृद्ध और मजबूत बनेंगे। इसलिए मैंने खासकर महिलाओं को जागरूक करने के लिए ये गाना रिकॉर्ड किया है।

आपको बता दें कि यह गाना खुशबू उत्तम के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। लिरिक्‍स प्रवीण उत्तम, सिंगर खुशबू उत्तम और म्‍यूजिक टिंकू तूफान केशरी का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। रिकॉर्डिंग मनोज बिहारी का है।  गाने में खुशबू उत्तम के साथ प्रवीण उत्तम नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here