लखनऊ। इन दिनों अचानक बढ़ी गर्मी की वजह से देशी फ्रिज की डिमांड एकाएक बढ़ गी हैं। हर तरफल रातस्ते की किनारे इस देशी फ्रिज की दुकानों के सजे देखा जा सकता हैं। इतनी भीषण गर्मी में फ्रिज का पानी ना मिल पाने की वजह से लोगों की प्यास नहीं बुझ पाती। साथ ही ये मटका कई बीमारिय़ों से भी लोगों को बचाता हैं। जिसकी वजह से बाजारों में बिकने वाले देसी फ्रिज यानी मटकों की डिमांड बढ़ गई है. अचानक बढ़ी गर्मी के कारण बाजार में बिक रहे डिजाइनर मटकों, सुराही और झंझर की खरीदारी करने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।

कोरोना काल में कुम्हारों के लिये वरदान साबित होता ये धन्धा

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण लंबे समय से कुम्हारों के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा था. चाय के कुल्हड़ से लेकर अन्य मिट्टी के सामान न बिकने की वजह से लोग परेशान थे. वहीं अचानक से गर्मी बढ़ने के बाद ठंडे पानी पीने की चाहत रखने वाले अब बाजारों में निकलकर मिट्टी के घड़ों को खरीद रहे हैं। जिससे कि इस महामारी में ये धन्धा कुम्हारों के लिये वरदान साबित हो रहा हैं।

अचानक बढ़ी मटकों की मांग से कुम्हार खुश

 

मटकों की अचानक बढ़ी डिमांड से जहां एक तरफ कुम्हार खुश हैं, वहीं लोगों को ठंडा पानी भी पीने को मिल रहा है. आमतौर पर सिंपल मटके पहले मार्केट में आते थे, लेकिन इस बार नल वाले मटके लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस समय डिजाइनर मटके डिमांड में हैं और इस गर्मी में प्यास बुझाने के लिए लोग इस देसी फ्रिज का सहारा ले रहे हैं.

फोटो की जरीयें समझे मटका कैसे दूर करता हैं कई बीमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here