सी आर पी एफ जवानों के साथ जमकर मनोरंजन किये नाना
बन्दना शर्मा, ब्यूरोचीफ, बिहार.
फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर एक ऐसा नाम जो हमेशा से ही बेदाग, बेबाक छवी वाले अभिनेता रहे हैं। नाना पाटेकर का अपना एक अलग ही स्टाईल हैं। नाना पाटेकर का कुछ भी कहने का अन्दाज ही दुजा हैं। यही वजह हैं कि नाना लाखों लोगों के दिलों पर अब भी राज करते हैं। नाना पाटेकर एक कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेने बिहार पहुचे और यहां भी अपने ही अन्दाज में बिहार के लोगों का दिल जीत लिया।
नाना ने सिर्फ बिहार के लोगों का ही नही बल्कि हमारे सेना के जवानों का भी दिल जीत लिया। नाना जवानों की हौसला अफजाई के लिये मोकामा घाट ग्रुप सेंटर आये और जमकर जवानों की हौसला अफजाई किया। अभिनेता नाना पाटेकर ने दिन में स्थानीय इलाको का भ्रमण करने के बाद कल्चरल प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुये जवानों का जमकर मनोरंजन किया। देशभक्ति गीत गाकर और उस पर डांस कर जवानों ने भी नाना पाटेकर को आश्चर्य में डाल दिया।
गौरतलब है कि भारत चीन के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर सेना के मनोबल को बनाये रखने के लिये नाना पाटेकर यहाँ आये हुये हैं। जवानों और अधिकारियों के अनुरोध पर नाना पाटेकर ने भीअपने कई प्रसिद्ध फिल्मों के डायलॉग सुनाकर जवानों का मन मोह लिया और खूब तालियाँ बटोरी। बिहार के लोगों द्वारा हुये भव्य स्वागत से नाना पाटेकर भावुक होते हुये बोले मौका मिला तो बार बार बिहार आना चाहूँगा, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में , अपने किसान,जवान और मजदूर भाइयों के साथ वक्त बिताना चाहूँगा।