डॉ दिलीप अग्निहोत्री
कोरोना आपदा की अवधि में आनन्दी बेन पटेल जरूरतमन्दों की सहायता के अनेक कार्यक्रमों में सहभागी रही है। इस दौरान राजभवन ने कई बार राहत सामग्री के वाहन रवाना किये गए। अनेक बार राज्यपाल ने स्वयं भी जरूरतमन्दों को राशन वितरित किये। राजभवन से ड्यूटी में लगे अनेक कर्मियों को भी फूड पैकेट वितरित किये जाते थे। पिछले दिनों सामाजिक संस्थाओं से प्राप्त बड़ी मात्रा में सेनेटाइजर व मास्क को उन्होंने जरूरतमन्दों को प्रदान करने के तत्काल निर्देश दिए थे। इस क्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन से उम्मीद संस्था द्वारा जरूरतमंदों में वितरित करने के लिये राहत सामग्री वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री डेढ़ सौ अत्यन्त गरीब परिवारों एवं बच्चों में बांटी जाएगी। इसमें एक महीने का राशन एवं पचास हजार बिस्कुट के पैकेट शामिल है। राशन किट में दो किलो दाल, दस किलो चावल,पांच किलो आटा,एक किलो चीनी,एक पैकेट मसाला, पांच किलो आलू,पांच किलो प्याज तथा एक लीटर रिफाइन्ड तेल पैक किया गया है।