सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात….
गुजरात:ऑनलाइन कथा के दौरान मुरारी बापू ने कहा – अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए सबसे पहले यहीं से भेजेंगे 5 करोड़ रुपए। पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी। इसी बीच कथावाचक मोरारी बापू ने मंदिर के निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपए अर्पित करने की बात कही है। मोरारी बापू ने सोमवार को गुजरात के तलगाजडा में चल रही ऑनलाइन कथा में कहा कि प्रभु श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए तुलसीपत्र के रूप में सबसे पहले 5 करोड़ रुपए यहीं के श्रद्धालुओं द्वारा ही अयोध्या भेजे जाएंगे।
मुरारी बापू के कहने पर कोई अकेला व्यक्ति भी कर सकता है 5 करोड़ा का दान
इस समय तलगाजडा में मुरारी बापू की ऑनलाइन कथा चल रही है। कथा के दौरान ही उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के भूमिपूजन का जिक्र किया। पांच करोड़ रुपए दान करने की बात करते हुए उन्होंने कहा – ‘अगर मैं किसी एक व्यक्ति को भी संकेत कर दूं तो वह अकेले ही 5 करोड़ रुपए दान कर सकता है, लेकिन मेरी इच्छा है कि सभी श्रद्धालुओं से थोड़े-थोड़े पैसे एकत्रित कर भगवान श्रीराम के चरणों में अर्पित किए जाए। 5 लाख रुपए तलगाजडा में भी दान किए। मोरारी बापू ने चित्रकूटधाम गुजरात के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तलगाजडा में भी भगवान ठाकोरजी के चरणों में तुलसीपत्र के रूप में पांच लाख रुपए अर्पित करने की बात कही।