• – जीवनदान देने के कारण डॉक्टर धरती के भगवान
  • – डॉ मणि अभय मुथा ने दिया चिकित्सकों शुभकामनाएं

महराजगंज

श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट की कार्याधिकारी डॉ मणि अभय मुथा ने भारत रत्न डॉ. विधानचंद्र राय की स्मृति में मनाए जाने वाले ’डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से आयोजित आनलाइन डाक्टर्स डे कार्यक्रम के सम्मान समारोह के अवसर पर देश और प्रदेश के सभी चिकित्सकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ मणि अभय मुथा ने रविवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में देश भर के प्रतिभागी डाक्टरों को आनलाइन संबोधित करते हुए अपने संदेश में कहा है कि चिकित्सकों की सेवा, समर्पण के प्रति सम्मान प्रगट करने के लिए हम हर साल एक जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाते हैं। मरीजों को नया जीवनदान देने के कारण डॉक्टरों को धरती के भगवान की संज्ञा गई है। समाज में उनका प्रतिष्ठित और सम्मानजनक स्थान रहा है।

इस अवसर पर श्रीमती द्रोपदी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ धनञ्जय मणि त्रिपाठी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में डॉक्टर्स सैनिक के रूप में आगे आए हैं। आज पूरे विश्व में अपनी जान की परवाह न कर डॉक्टर्स हजारों लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं। कार्यक्रम की संयोजक सुश्री आरती साहू ने डॉक्टर्स को उनकी अतुल्य सेवाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवा और भूमिका से डॉक्टर्स ने एक चिरस्थायी स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here