जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने जम्मू शहर में लश्कर-ए-तैयबा का एक बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त किया है और 6 लोगों को गिरफ्तार किया है यह लोग पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसे ला रहे थे और यहां पर लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों तक पैसा पहुंचा रहे थे सेना के खुफिया विंग की सूचना के बाद जोकि कुछ माह पहले मुंबई में एक रैकेट पकड़ा गया था जो हवाला से जुड़ा हुआ था उस जानकारी के बाद जम्मू कश्मीर एसओजी को सेना की खुफिया विंग ने जानकारी दी थी जिसके बाद 19 जुलाई को जम्मू में मुदस्सर बट जो कि डोडा का निवासी था उसे डेढ़ लाख रुपए की हवाला राशि के साथ पकड़ा गया था उसी की पूछताछ और निशानदेही के बाद पुलिस ने छह और लोगों को पकड़ा है यह सभी लोग लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोगों तक पैसा पहुंचाने का काम कर रहे थे।
जम्मू पुलिस आईजी मुकेश सिंह के अनुसार यह लोग पाकिस्तान में अपने रिश्तेदारों से मिलने गए लोगों के जरिए थोड़ी-थोड़ी रकम मंगवाते थे और यहां पर उनसे कलेक्ट कर के आतंकियों तक मुहैया करवाते थे हालांकि आईजी का कहना है कि जो रिश्तेदारों के पास मिलने के लोग थे उनको इस बात की जानकारी नहीं थी इन पैकेट में जो सामान भेजा जा रहा है जो पैसे हैं वह किस काम के हैं लेकिन जहां पर जो मॉड्यूल काम कर रहा था वह जो पैसे लश्कर के आतंकियों तक पहुंचाने के लिए काम कर रहा था पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों ने नगरोटा में आर्मी मुख्यालय और उधमपुर कमांड मुख्यालय की रैकी भी की थी और यहां पर कई लोकल नेटवर्क को तैयार करने का काम कर रहे थे सूत्रों का कहना है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जम्मू में सेना के ठिकाने और पुलिस के ठिकानों पर हमला करने की एक बड़ी योजना बना रहे थे।
पकड़े गए लोगों को पुलिस अब जांच कर रही है और भी कई खुलासे इसमें हो सकते हैं आईजी मुकेश सिंह के अनुसार शुरुआती जांच जारी है और इसमें यह भी पता चला है कि लगभग 12 लाख रुपया हवाला के जरिए अभी तक बांदा जा चुका है