अमेज़ॅन प्राइम वीडियो दर्शकों को धन्यवाद देने के लिए लाया स्पेशल वीडियो !
अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )
अमेज़ॅन प्राइम वीडियो के सबसे लोकप्रिय शो ‘ मिर्ज़ापुर ‘ के दूसरे सीजन के लिए सबका इंतजार अपने चरम पर है। पहला सीज़न बेहद सफ़ल रहा था, नजीतन यह ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर सबसे पसंदीदा शो में से एक बन गया था। ऐसे में मिर्जापुर के दूसरे सीजन के प्रति उत्साह अपने चरम पर होना लाजिमी है।
अब मिर्ज़ापुर के प्रत्येक प्रशंसकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए इस प्लेटफॉर्म द्वारा एक शानदार वीडियो की झलक साझा की गई है।
अमेज़ॅन प्राइम ने एक शो-रील बनाई है जिसमें मिर्जापुर के प्रति प्यार और पागलपन को दर्शाया गया है। इस दिलचस्प वीडियो में उन विभिन्न तरीकों को दिखाया है जिसके जरिये प्रशंसकों ने निर्माताओं से कांटेक्ट करने की कोशिश की है ।जिसमें उन्हें पर्सनल मैसेज से लेकर कमैंट्स और ट्वीट्स शामिल है। यहां तक कि अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए फैंस ऑन-ग्राउंड इवेंट्स में भी शिरकत कर चुके है।
यह वीडियो एक विज़ुअल नैरेटिव के साथ आगे बढ़ता है जिसके जरिये प्रसंशकों के प्यार को अनोखे तरीकों से दर्शाया गया है। अब ये शो रील भी लोग खूब पसंद करेंगे ऐसा अमेज़ॉन वालों को विश्वास है ।
अमेज़ॅन ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर भी किया है और लिखते हैं – “#ms2w but just this one last time 👏🏻”.
क्या वे इस संदेश के जरिये मिर्जापुर के अगले सीजन की ओर इशारा कर रहे हैं? खैर, लोग तो ‘ मिर्जापुर सीज़न 2 ‘ का बेसब्री से इंतज़ार कर ही रहे हैं!