अंधविश्वास व आस्था के नाम पर मासूमों की भावनाओं से खिलवाड़  करनेवाले होंगे बेनकाब !

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )

राजनीति और सामाजिक मुद्दों को सिल्वर स्क्रीन पर बड़ी ही निडरता और कुशलता से उतारनेवाले राष्ट्रीय पुरष्कार विजेता निर्देशक प्रकाश झा की आनेवाली वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ का फर्स्ट लुक और ट्रेलर जबसे सामने आया था मानों सभी के आंख और कान खड़े हो गए थे। कहीं इसके विरोध में मुट्ठियाँ भी तनीं तो इसे देखने को कहीं पर लोग बेकरार से भी लगे थे। अब इसकी पॉज़िटिव उम्मीद करने वालों की इच्छा जल्द पूर्ण होगी। MX Original सीरीज़ की  प्रकाश झा निर्देशित वेब सीरीज़ “आश्रम ”  28 अगस्त को रिलीज़ की जा रही है।

अंधविश्वास व आस्था के नाम पर मासूमों की भावनाओं का दोहन – शोषण करनेवाले कुछ कथित गुरु जो खुद को भगवान का दर्जा देते हैं, धर्म के इन्हीं कथित अनुयायियों के चेहरे को बेनकाब करने की एक काल्पनिक कहानी के जरिये निर्देशक प्रकाश झा कोशिश कर रहे हैं।


प्रकाश झा के अनुसार ” इसकी अधिकांश शूटिंग हमने अयोध्या में की है। इसमें राजनीतिक रैली के सीन की भीड़ व फिल्मांकन देख सभी चौंक पड़ेंगे। इसके पहले ‘ राजनीति ‘ फ़िल्म की शूटिंग के दौरान 8000 लोगों की भीड़ को हमने संभाला था। इस बार आश्रम की शूटिंग में रैली सीन के लिए जिन 1000 लोगों का चयन किया गया , उन्हें यूपी के विभिन्न जगहों से चुना गया था व उनके साथ तीन महीनों तक रिहर्सल भी की गई थी। ऐसे में सेट पर भीड़ को संभालना और नियंत्रित करना हमारे लिए कोई नया अनुभव नही हैं।”

इस सीरीज़ में बॉबी देओल बाबा निराला की भूमिका में हैं। प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित इस सनसनीखेज 9 भाग की श्रृंखला में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, अध्यन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, तुषार पांडे, सचिन श्रॉफ, अनुरीत कुशवाहा, राजेश शर्मा भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here