3 राजपत्रित अधिकारी संक्रमित

सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, मिर्जापुर.

मिर्जापुर । जिले में रह-रहकर कोरोना भयानक रुप भी ले ले रहा है। इधर कुछ दिनों से उसकी खामोशी अचानक तूफान आने संकेत ही था ।

रविवार, 6/9 को तीन राजपत्रित अधिकारी सहित 38 कोरोना की चपेट में तो आए ही जबकि एक को पितृपक्ष के काल में कोरोना पितृलोक लेते गया। इसके अलावा निर्दयता की एक और सीमा की ओर कोरोना बढ़ा तथा एक तिहाई बच्चों को अपने संक्रमण जाल में फंसा लिया ।

एक मृतक के साथ उसका यह 27वां शिकार हुआ। मृतक नगर के पक्के पोखरा का आर्थिक रूप से मजबूत व्यक्ति था । 60 साल की उम्र में उसे मियादी बुखार आया। एक निजी हॉस्पिटलमें भर्ती कराया गया । दवा कोरोना रिपार्ट आने के बाद शुरू की गई। रात में तबियत तेजी से बिगड़ी तो उसे L-2 में दाखिल किया गया। प्रयागराज ले जाने की बात हो रही थी कि कोरोना ने सारे प्रयासों को फेल कर दिया। मृतक की मड़िहान में ऑटो की एजेंसी है। इसके अलावा 2 ACMO भी संक्रमित हुए हैं जबकि एक SDM के संक्रमण की खबर है।

बच्चों के मामले में 13 बच्चे-बच्चियां 5 से 13 साल तक के हैं जबकि एक किशोर 16 साल का है। बच्चों में 8 साल का एक, 10 साल का एक, 11 साल के दो, 12 साल का एक, 13 और 16 साल के एक एक बच्चे तथा बच्चियों में 5 साल की एक 6 साल की तीन, 7 साल की एक, 12 और 13 साल की एक एक हैं ।

नगर के लोगों में बबुआ पोखरा, पालीटेक्निक, सुरेकापुरम, लालडिग्गी नुहल्लों के लोग है। सर्वाधिक आक्रमण लालगंज में 10 को चपेट में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here