सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात
गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 5000 से भी ऊपर पहुंच गई है जबकि मौत का आंकड़ा ३१ हजार से भी अधिक हो गया है। अहमदाबाद में कोरोना के फैलने के बाद उस पर काबू पाने के लिए हर मोहल्ले व सोसाइटी में धनवंतरी रथ का प्रयोग किया गया। इसके साथ चिकित्सक नर्सिंग स्टाफ वह आवश्यक दवाएं भेजी जाती थी।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर जागरूकता के लिए कई रथों को रवाना किया आगामी 44 दिनों तक यह रथ गुजरात के हर शहर में गांव में घूम कर कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करेंगे वही अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर एक मेगा कैंप लगाकर शुरू किया है।
हफ्ते भर तक चलने वाले इस कैंप में कारपोरेशन की कई टीम यात्रिओ को पूरी तरह टेस्ट करने के बाद ही शहर में प्रवेश दे रही है। पहले ही दिन राजधानी एक्सप्रेस में २६ यात्री पॉजिटिव पाए गए जिन्हे कोरन्टाइन कर दिया गया।