डॉ दिलीप अग्निहोत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना आपदा प्रबंधन के साथ विकास कार्यो को भी आगे बढ़ा रहे है। इस संबन्ध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अवगत कराया। कहा कि गत माह में राजस्व संग्रह बढ़ा है। एमएसएमई के तहत आठ लाख से अधिक इकाइयों में करीब बावन लाख श्रमिक कार्यरत हैं। आत्मनिर्भर पैकेज के तहत करीब सवा चार लाख इकाइयों को दस हजार करोड़ से अधिक रुपए का ऋण स्वीकृत कर वितरण किया गया। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार स्वरोजगार सृजन अभियान के तहत करीब पौने चार लाख नई एमएसएमई इकाइयों को तेरह हजार करोड़ रुपए से अधिक का ऋण स्वीकृत किया गया। मनरेगा के तहत अब तक करीब छियानबे लाख व्यक्तियों को रोजगार देते हुए करीब चौबीस करोड़ मानव दिवस का सृजन किया गया।
करीब पांच हजार करोड़ रुपए के मानदेय का भुगतान किया गया, जो देश में सर्वाधिक है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत करीब साढ़े छह करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए हैं। आरोग्य सेतु एप उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक डाउनलोड हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा कोविड महामारी से सम्बन्धित डाटा के संक्षिप्त प्रबन्धन हेतु एकीकृत यूपी कोविड पोर्टल का विकास किया गया है। प्रत्येक जनपद में इंटीग्रेटेड कमाण्ड एवं कण्ट्रोल सेण्टर स्थापित कर प्रबन्धन की कार्यवाही संचालित की जा रही है। निरन्तर सर्विलांस हेतु प्रदेश के सत्तर हजार से अधिक निगरानी टीमों का गठन किया गया। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को निरन्तर जागरूक किया जा रहा है। प्रदेश में एल वन के पांच सौ इकहत्तर,एल टू के सतहत्तर एवं एल थ्री के छब्बीस डेडिकेटेड कोविड अस्पताल संचालित हैं।