डॉ दिलीप अग्निहोत्री

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं लागू की है। इसके अलावा केंद्र की योजनाओं का भी प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने किसानों से गेहूं धान खरीदने पर भी विशेष जोर दिया। यही कारण है कि पिछले तीन वर्ष में यहां खरीद के कीर्तिमान कायम हुए। इस मामले में योगी सरकार पिछले वर्ष के मुकाबले अपने ही रिकार्ड को पीछे छोड़ कर आगे बढ़ती रही है। योगी आदित्यनाथ ने कृषि विधेयक संसद से पारित होने के बाद प्रधानमंत्री को बधाई दी थी। उन्होंने जौनपुर में भी इन विधेयकों को किसान हित में बताया। यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि किसानों को सुरक्षा के लिए कृषि बिल पास किए गए हैं। जिससे किसानों को बिचैलियों से मुक्ति मिलेगी। उनका शोषण रुकेगा। किसानों को फसलों का उचित दाम मिलना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्र नरेन्द्र मोदी द्वारा कृषि बीमा योजना से किसानों को सुरक्षा, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना से किसानों को पानी उपलब्ध कराने का कार्य का कार्य किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों को आर्थिक सहायता तथा किसानों के लिए नई तकनीक के माध्यम से खेती की व्यवस्था की गई है, जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके। प्रदेश सरकार श्रमिकों कामगारों को मनरेगा के तहत कार्य देकर उनकी आमदनी बढ़ाने का कार्य कर रही है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा ऐसी विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे प्रदेश विकास पथ पर आगे बढ़ सके। लाॅकडाउन के पश्चात उद्योगों को नए सिरे से चलाने का कार्य तथा उद्यमियों को आसान ऋण उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत परम्परागत व्यवसाय करने वाले लोगों को प्रशिक्षण देने के साथ टूल किट एवं ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here