सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से महानगर पालिका ने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। महानगर पालिका ने शहर के 27 क्षेत्रों में रात के 10 बजे के बाद दुकानो को बंद करने का आदेश दिया है। आईएएस अधिकारी रजीव गुप्ता व मनपा आयुक्त मुकेश कुमार की अधिकारियों के साथ मिली बैठक में यह निर्णय किया गया है।

गुजरात सरकार द्वारा रात्री कर्फ्यू में छूट देने के बाद देर रात तक पान पार्लरों व खाने पान की दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखने मिल रही थी। जिसके कारण अहमदाबाद में कोरोना का संक्रमण भी बढ़ रहा है। बीते दिन मनपा एसजी हाइवे के पास देर रात दुकानों पर भीड़ एकत्रित होने से बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 इकाइयों को भी सील कर दिया था। जिसके बाद सोमवार आईएएस राजीव गुप्ता और मनपा आयुक्त मुकेश कुमार सहित अधिकारियों के बीच इस मुद्दे को लेकर एक बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मती के बाद शहर के 27 क्षेत्रों में रात 10 बजे के बाद दुकानों को बंद रखने का निर्णय किया गया है।

इन क्षेत्रों में बंद रहेंगी दुकानें

इन 27 क्षेत्रों में प्रहलादनगर, वायएमसीए से काके दा ढाबा, बुटभवानी मंदिर से आनंदनगर रोड, एसजी हाइवे, इस्कोन क्रोस रोड से शपथ-4 व सर्विस रोड, सिंधुभवन रोड, बोपल-आंबली रोड, इस्कोन से बोपल-आंबली रोड, इस्कोन-आंबली रोड से हेबतपुरा क्षेत्र, सायन्स सीटी रोड, शीलज सर्कल से सायन्स सीटी सर्कल तक 200 फुट के एसपी रोड पर, आंबली सर्कल से वैश्नोदेवी सर्कल 200 फुट एसपी रिंग रोड पर, सीजी रोड, लो गार्डन, वस्त्रापुर तालाब, मानसी सर्कल से ड्राइव इन रोड, ओनेस्ट से श्यामल क्रोस रोड (प्रहलादनगर 100 फुट रोड), श्यामल ब्रिज से जीवराज क्रोस रोड, बलीयादेव मंदिर से जीवराज क्रोस रोड, आईआईएम रोड, शिवरंजनी से जोधपुर क्रोस रोड, रोयल अकबर टावर के पास, सोनल सिनेमा रोड से अंबर टावर से विशाला सर्कल, सरखेज रोजा-केडीला सर्कल-उजाला सर्कल, साणंद क्रोस रोड-शांतीपुर क्रोस रोड शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here