अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
सांस्कृतिक विभाग- महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला “गानसाम्राज्ञी लता मंगेशकर पुरस्कार” इस वर्ष वरिष्ठ गायिका उषा मंगेशकर को प्रदान करने की घोषणा की गई है.पुरस्कार में 5 लाख रुपये, सम्मानपत्र व स्मृति चिन्ह शामिल है.
सांस्कृतिक मामलों के मंत्री अमित विलासराव देशमुख की अध्यक्षता में चयन समिति ने वर्ष 2020-21 के इस पुरस्कार के लिए उषा मंगेशकरजी का चयन किया है.
उषा मंगेशकर ने मराठी और हिंदी सहित कई भाषाओं में सैकड़ों मधुर गीत गाए हैं. सुबह का तारा, जय संतोषी माँ, आझाद, चित्रलेखा, खट्टा मीठा, काला पत्थर, नसीब, खुबसूरत, डिस्को डान्सर, इनकार जैसी कई हिंदी फिल्मों में उनके गीत बहुत लोकप्रिय थे. उन्होंने मराठी में दादा कोंडके की फिल्मों के लिए और राम कदम के संगीत निर्देशन में गाए गए सभी गीतों को दर्शकों ने पसंद किया. कई फिल्मों के लिए गाए ग्रामीण लहजे वाले गानों को भी दर्शकों ने खास सराहा. उनके द्वारा गाए गए कई मंत्र और भक्ति गीत बहुत लोकप्रिय हैं .
लता मंगेशकर पुरस्कार 1992 से राज्य सरकार द्वारा उस कलाकार को दिया जाता है जिसने गायन और संगीत के क्षेत्र में बहुत सारा काम किया है. अबतक संगीतकार राम – लक्ष्मण, उषा खन्ना, उत्तम सिंह, प्रभाकर जोग, सुमन कल्याणपुर, आशा भोसले, पुष्पा पगधरे, कृष्णा कल्ले और कई अन्य को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.