ABOUT US

इल्ज़ाम लगाने में हमें यकीन नहीं, पर हम किसी को छोड़ते भी नहीं। सिस्टम हो या सियासत सबकी चूलें हिलाते हैं हम। खबरों के बाजार में हमेशा चर्चित रहते हैं हम। बेदम खबरें कभी की नहीं और सच से मुंह कभी मोड़ा ही नहीं। आवाम की आवाज हैं हम। नो प्रोपेगंडा, टोटल समाचार इज अवर एजेंडा।

खेल राजनीति के चैसर का हो या क्रिकेट के मैदान का सब पर है हमारी कागदृष्टि, सूचना समप्रेषण में ईमानदारी ही है हमारी सृष्टि। बी पाॅजिटिव है हमारी सोच इसलिए हर खबर में ह्यूमन एंगल को हमेशा दी तरजीह। संस्कृति को दिया मंच तो युवा वर्ग को दिया उसका खुला आसमान। बच्चों को दिया उनका कोना तो आधी आबादी को दिखाया उसका पूरा अरमान। कैम्पस से लेकर साहित्य तक के लिए है हमारे पास एक बड़ा कैनवास। इंडोर से लेकर आउटडोर तक के हर खेल की है अपनी जगह तो अर्थ-वाणिज्य का है अपना स्पेशल स्पेस।

न्यूज मार्केट में वैसे तो और भी बहुत से हैं पोर्टल लेकिन हमसा नहीं है कोई टोटल। हमारी ऐसी है खबरिया अदा, कि क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग सब हैं फिदा। पब्लिक के लिए पब्लिक की खबर। एक कमप्लीट पैकेज। टोटल बोले तो टोटल समाचार।