लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा मेसर्स राईट्स लिमिटेड को लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजनाओं में Third Party Quality Assurance (TPQA) के लिए नामित किया गया है। राइट्स लिमिटेड के द्वारा उक्त परियोजनाओं में आई0टी0 से सम्बन्धित 83 करोड़ के परियोजनाओं के Third Party Quality Assurance consultancy work (TPQA) हेतु अभियान्त्रिकी एवं तकनीकी संकाय, लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्पर्क किया गया था। उक्त के क्रम में आज दिनांक 15-12-2022 को लखनऊ विश्वविद्यालय एवं राईट्स लिमिटेड के मध्य एक अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया।

उक्त अनुबंध के समय लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रोफेसर आलोक कुमार राय, अधिष्ठता प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार, मिस्टर ओ पी सिंह एवं राइट्स लिमिटेड के Mr. R.K. Choudhary (AGM/PU-HEAD Lucknow), Mr. Chamandeep Aggarwal , Mrs. Anjali, Mr. R.B. Joshi उपस्थित रहे।

अनुबन्ध की औपचारिकता के पश्चात, इस कार्य को लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के अधिष्ठाता, प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनिरिंग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विनय कुमार एवं टीम द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि इस समझौते से Academia-Industry की भागीदारी को बहुत बढ़ावा मिलेगा साथ ही इस तरह के बहुत सारे प्रयासों की जरूरत है। इस तरह इसका लाभ न केवल विश्वविद्यालय को अपितु समाज को भी प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here