अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

  • रिया, ताहिरा, गुनीत ने एकता के लिए आयोजित की थी ये खास स्क्रीनिंग

ऑल्ट बालाजी की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘द मैरिड वुमन’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और शो को समीक्षकों द्वारा भी काफी सराहा जा रहा है। इस शो की चर्चा, तबसे हो रही है, जबसे से शो के ट्रेलर आया था। ऐसे में 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह शो लांच हो चुका है और खास बात यह है कि मनोरंजन इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां जिनमें रिया कपूर, गुनीत मोंगा और ताहिरा कश्यप खुराना शामिल हैं, इन्होंने मुंबई के सोहो हाउस में 7 मार्च को इस शो की खास स्क्रीनिंग आयोजित की। इस स्क्रीनिंग में एकता कपूर के साथ रिद्धि डोगरा, मोनिका डोगरा और शो के अन्य प्रमुख कलाकार इमाद शाह, सुहास आहूजा और राहुल बोहरा भी शामिल हुए।

इस स्क्रीनिंग में शो के कास्ट और क्रू की हौसला अफजाई के लिए टीवी और फिल्म जगत के कई नामचीन चेहरे भी शामिल हुए। इनमें दिव्या दिव्या दत्ता, अली फैजल, हर्षवर्धन कपूर, ऋत्विक धनजानी, क्रिस्टल डिसूजा, मुक्ति मोहन, आशा नेगी, शिबानी दांडेकर, करण वाही, अभिमन्यु दस्सानी, मसाबा गुप्ता, बरुण सोबती, जोनिता गाँधी और शाहिद आमिर का नाम प्रमुख है।  इन सबके साथ कॉन्टेंट क्वीन एकता कपूर थी ही। शो की स्क्रीनिंग के बाद, इसकी काफी तारीफ़ हुई। सभी ने कास्ट और क्रू की जम कर तारीफ़ की और यह भी प्रतिक्रिया दी कि जिस सोच के साथ यह शो बनाया गया है, उसे बेहद संजीदगी से शो के मेकर्स और कलाकारों ने निभाया है।

बता दें कि द मैरिड वुमन बेहद लोकप्रिय लेखिका मंजू कपूर के उपन्यास अ मैरिड वुमन पर आधारित है। कहानी आस्था और पीपलिका की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। कहानी 90 के दशक की कहानी है, जिसमें आस्था एक आदर्श पत्नी ,एक बहू व एक परफेक्ट मां है। इस शादी में उसके साथ एक जिम्मेदार पति, सास-ससुर और दो बच्चे होते हैं, लेकिन उसकी अपनी खुद की पहचान खो गई है।  ऐसे में समाज के बनाये हुए ढांचे को वह तोड़ती है और अपनी ख़ुशी की खोज और अस्तित्व की तलाश में निकल जाती है।  यह कहानी एक शादीशुदा महिला की इस खोज की कहानी दिखाती है। वहीं दूसरी तरफ पिपलिका उससे बिल्कुल विपरीत है, वह एक आर्टिस्ट है,  जिसे इस तरह के जिंदगी से कोई लेना देना नहीं है और वह अपनी तलाश एक अलग ही तरीके से करती है। क्या होता है जब ये दो महिलाएं मिलती हैं। यही इस शो की खास कहानी है।

द मैरिड वुमन एक शहरी(अर्बन), रिश्तों पर आधारित ड्रामा है, जिसमें महिलाएं जिनके लिए समाज कई सारी पाबंदियाँ लगा देता है और एक ढांचा बना देता है, उन सबको तोड़ते हुए अपनी खोज की कहानी है।

ऑल्ट बालाजी ऐप पर आप 8 मार्च से  इसके  11 एपिसोड आसानी से देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here