संजय राजपूत, गुजरात
बीजेपी विधायक और पाटीदार आंदोलन से उभरे नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ धांगध्रा कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। कोर्ट ने पटेल के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पाटीदार आंदोलन के समय बिना अनुमति के विरोध सभा करने के मामले में धांगध्रा तालुका की पुलिस ने हार्दिक पटेल के खिलाफ केस दर्ज किया था। इस मामले में कोर्ट में लगातार गैह हाजिर रहने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान ध्रांगधरा के हरीपार गांव में हार्दिक पटेल की सभा हुई थी.बिना अनुमति के आयोजित इस सभा में आचार संहिता का उल्लंघन किया गया और इसके लिए ध्रांगधरा तालुका पुलिस स्टेशन में हार्दिक पटेल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में उनके खिलाफ ध्रांगधरा कोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई के लिए हार्दिक पटेल को कोर्ट में हाजिर रहना था मगर वो कई बार हाजिर नहीं हुए जिसके चलते अब इसमें कोर्ट ने हार्दिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
हाल ही में, जामनगर की अदालत में 2017 के एक मामले में हार्दिक पटेल को बरी किया गया है