टोटल समाचार मुम्बई ब्यूरो टीम
केसीएफ का चर्चित व प्रतिष्ठित ” बॉलीवुड आयकोनिक एवार्ड-2021 ‘ मुम्बई के अंधेरी स्थित मेयर्स हॉल में आयोजित किया गया। कृष्णा चौहान फाउंडेशन प्रस्तुत इस दूसरे आयकोनिक एवॉर्ड फंक्शन में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बॉलीवुड की ख्यातनाम सेलिब्रिटीज़ तथा मीडिया जगत के दिग्गजों को ये गौरवपूर्ण एवॉर्ड प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बॉलीवुड की सेलिब्रिटीज़ तथा सोश्यल वर्क के लिए क्रमशः वरिष्ठ अभिनेता अली खान, प्रोड्यूसर फ़ैयाज़ अली खान, मशहूर एक्ट्रेस दीप्ति तिवारी, शिरीन फ़रीद, खुशबू शर्मा, शिया ठाकुर, गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर राजन कुमार, सिंगर ज़ेबा काज़ी, फेमस सिंगर राजू टांक, सिंगर टुटेजा हरप्रीत कौर, हेमंत ठक्कर, डायरेक्टर दिनकर कपूर, शब्बीर शेख, डॉ अशो गुप्ता, अनीता तावड़े , डायरेक्टर अंजन गोस्वामी तथा नरेश-दुर्गेश सहित कई अन्य मशहूर हस्तियों को ये एवॉर्ड प्रदान किया गया।
इसी प्रकार बॉलीवुड में बेस्ट जर्नलिज़्म के लिए सीनियर जर्नलिस्ट अमित मिश्रा, सोहेल फिदाई, दिनेश कुमार, दलविन्दर धिमान, रितेश पाठक, जयेश गोहिल व दलविंदर खन्ना, डी ओ पी तथा बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर राजेश कोरिल एवं मोहन राजपूत को भी ये चर्चित व प्रशंसित एवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
अपने आप में अनूठे और बेहद खास इस एवार्ड शो के आयोजक बॉलीवुड फ़िल्म निर्देशक कृष्णा चौहान हैं, जो पिछले कई वर्षों से इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के अंतर्गत कृष्णा चौहान कई एवार्ड्स शो का आयोजन करते आये हैं। केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड एवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड और लीजेंड दादासाहेब फाल्के एवॉर्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है।
मूलतः गोरखपुर निवासी कृष्णा चौहान ने बताया कि इस महीने 28 फरवरी 2021 को बॉलीवुड आइकोनिक एवॉर्ड के बाद अब अपने जन्मदिन यानि 4 मई को लीजेंड दादासाहेब फाल्के एवॉर्ड 2021 का आयोजन भी वे करने जा रहे हैं।