अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
मेहनत का कोई विकल्प नही है, ये आपको हर तरह से तैयार रखती है। अपने करियर में मैंने कभी इससे परहेज नही किया और ना कभी करूंगा। मेरा मानना है अच्छा या बुरा कोई पीरियड हमेशा के लिए नही है । यह तो जब तक आपकी जिंदगी है तब तक लगा ही रहेगा।’ यह कहना है प्रसिद्ध एक्टर देव सिंह का। मशहूर भोजपुरी एक्टर देव सिंह जल्द ही zee tv के नये शो ‘ अगर तुम न होते ‘ के एक अहम किरदार में नजर आएंगे। प्रोमो का टीज़र रिलीज हो चुका है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं।
इस टीवी शो से पहले देव …अदालत,भाग्य विधाता,शनि देव, सीआईडी, सावधान इंडिया और महाराणा प्रताप जैसे शो के अलावा सैकड़ो भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं।
टीवी से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले देव पुनः टीवी पर ही एक बड़े प्रोजेक्ट के साथ वापसी कर रहे हैं। जिससे देव काफी उत्साहित हैं और कहते हैं “मैं पहले भी इसका हिस्सा रहा था, इसलिए मेरे लिए यह घर वापस आने जैसा है। यहाँ की दुनिया अलग है, यहां मेहनत का कोई विकल्प नहीं है । ”
देव आगे कहते हैं कि मैं बस अच्छा काम करना चाहता हूं भाषा कोई भी हो। मैंने सीरियल से अपना अभिनय करियर स्टार्ट किया था । हर एक किरदार मेरे लिए मेमोरेबल कैरेक्टर बन गया। शोज़ ने न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे देश में हमारी पहचान बना दी। कुछ यही फिलिंग मुझे इस सीरियल के दिनकर कैरेक्टर के बारे सुनकर आयी। सीरियल अगर तुम न होते के दिनकर के रोल में में हूँ लेकिन सीरियल का हीरो मुझे कटप्पा मामा बुलाता है। दिनकर की बॉन्डिंग हीरो के साथ कटप्पा और बाहुबली जैसी है,कटप्पा हीरो के लिए कुछ भी कर सकता है।
देव आगे कहते हैं कि शुरू से मुझे एक्टिंग का ही शौक था। मैं यूपी से हूं लेकिन एक्टिंग का सपना लेकर मैं मुम्बई पहुंच गया। मुझे लोगों ने कहा कि मेहनत करो तो एक्टर बन सकते हो। फिर क्या था मैं एक्टिंग और सिर्फ एक्टिंग ही करता गया। सीरियल के साथ ही भोजपुरी फ़िल्में आगे भी करता रहूंगा, हाँ व्यस्तता की वजह कुछ दिन इससे दूर जरूर रहूंगा लेकिन छोड़ नही सकता। समय मिलते ही भोजपुरी फ़िल्म जरूर करूँगा। मैं भोजपुरी से दूर रह सकता हूँ लेकिन छोड़ नही सकता क्योंकि भोजपुरी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। देव, दिनकर के किरदार में सेलेक्ट करने के लिए देश जतिन सेठी (नाद फिल्म्स), महेश पांडे (महेश पांडे प्रोडक्शंस) और पीयूष गुप्ता (पिक्सक्स एंटरटेनमेंट) का धन्यवाद करते हुए कहते हैं इनकी कंटेंट की समझ गज़ब की है। भारतीय दर्शको की नब्ज इन्होंने पकड़ रखी है। इस शो का हिस्सा मैं हूँ ये बात मुझे गौरवान्वित करती है।