अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

दर्शकों का पसंदीदा चैनल शेमारू टीवी उनकी भारी मांग पर कल से लेकर आ रहा है बेहद लोकप्रिय शो ‘देवों के देव महादेव’. इस शो की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शेमारू टीवी के सोशल मीडिया पेज पर इस शो को लेकर हर दिन भारी डिमांड थी और हमेशा की तरह दर्शकों की पसंद को तवज्जो देनेवाले चैनल शेमारू टीवी ने उनकी यह मुराद पूरी कर दी है.

एक सन्यासी से लेकर उनका आदिशक्ति देवी सती से प्रेम और वियोग, पार्वती के रूप में देवी सती का पुनर्जन्म और शिव-पार्वती विवाह तक की भगवान शिव की कथा ‘देवों के देव महादेव’ में बेहद प्रभावशाली ढंग से दिखाई गई है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण पौराणिक पात्रों और भगवान शिव के साथ उनके संबंधों को भी इस शो में बेहद ख़ूबसूरती के साथ दिखाया गया है.

इस शो का कथानक इतने प्रभावी ढंग से दर्शाया गया है कि दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते ही रह जाते हैं. इसके दृश्यों और संगीत का इतना सुंदर तारतम्य है कि छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुज़ुर्ग तक सभी इसके फैन हैं.

मोहित रैना, मौनी रॉय, सोनारिका भदौरिया और सौरभ राज जैन जैसे उम्दा कलाकारों के शानदार अभिनय ने इस शो में चार चांद लगा दिए हैं.

ये बेहतरीन पौराणिक धारावाहिक  ‘देवों के देव महादेव’ गुरुवार 16 सितंबर से हर रात 8 बजे से शेमारू टीवी पर देखा जा सकता है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here