अमरदीप सिंह, गुजरात

गुजरात एटीएस की टीम ने पोरबंदर में बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है. एटीएस ने आईएसआईएस के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पोरबंदर से एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक की तलाश जारी है।

आतंकी गतिविधियों से जुड़े आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे आईएसआईएस ज्वाइन करने के लिए भागने की तैयारी कर रहे थे और पिछले एक साल से एक दूसरे के संपर्क में थे. उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं से संदेश दिया जा रहा था. एटीएस के हत्थे चढ़ी महिला की पहचान सुमेरा बानो के रूप में हुई है. सूरत की रहने वाली सुमेरा बानों ने तमिलनाडु में शादी की थी. वह आईएस के मॉड्यूल पर काम करती थी. सुमेरा लव जिहाद के लिए 16-18 साल के लड़कों को तैयार करती थी. सुमेरा लव जिहाद के रैकेट में भी शामिल पाई गई. गिरफ्तार किये गए उबेद नासिर मीर , हसन हयात , और मोहम्मद हाजिम को पोरबंदर से जबकि सुमेरा को सूरत से गिरफ्तार किया गया है और ये चारो पोरबंदर से मछुआरे के भेष में किसी फिशिंग बोट में अफगानिस्तान की तरफ भागने की फ़िराक में थे

आरोपियों पर पिछले कुछ समय से एटीएस की नजर थी और उनकी हर गतिविधि को ट्रैक किया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किये गए तीनो युवक कश्मीरी है जिनक नाम उबेर अनान और मोहम्मद है जो इस्लामिक स्टेट फॉर खोरासन प्रोविसंस (IKSP ) से जुड़े हुए है बहरहाल इन लोगो की पूछताछ में और भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here