सत्यम ठाकुर, ब्यूरो चीफ, गुजरात.

गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश से कोहराम मचा है। गुजरात के द्वारका, जूनागढ़ और पोरबंदर इलाके में पिछले २४ घंटे से जमकर बरसात हुई है। इस बारिश से तो द्वारका में हालात बेकाबू से होते दिख रहे हैं, जहां सड़कों पर पानी-पानी हो गया है और मानो नदियां सड़क पर ही बह रही हों द्वारका से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि शहर के बड़े हिस्से में पानी काफी भर गया है।कुछ कॉलोनियों में पानी भरने के कारण गाड़ियां तैरने लगी हैं, जबकि सड़कों का तो बुरा हाल है। द्वारका की तरह ही पोरबंदर और जूनागढ़ का भी यही हाल है। यहां कई इलाकों में पानी भर चुका है, जबकि कुछ ही घंटों की जोरदार बारिश में ऐसा हाल हुआ है

गुजरात के कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई जो आज सोमवार को भी जारी है ।  सौराष्ट्र के द्वारका पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जिलों के साथ-साथ दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में भी दिनभर बारिश होती रही।गुजरात के कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई। देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तहसील में तो दो ही घंटे में ११ इंच बरसात दर्ज की गई। सौराष्ट्र क्षेत्र के पोरबंदर, गिर सोमनाथ, जूनागढ़ और अमरेली जिलों के साथ-साथ दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में भी दिनभर बारिश होती रही।भारी वर्षा के बाद द्वारका के कुछ हिस्सों में बाढ़ की स्‍थिति की है. रविवार रात को भारी बारिश, बिजली और आंधी द्वारका में आई और द्वारकाधीश मंदिर के आसपास पानी का भर गया. गुजरात के पोरबंदर के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा से जल जमाव हो गया. वहीं, जूनागढ़ में इस क्षेत्र में लगातार वर्षा के बाद, शतरुंजी नदी का जल स्तर बढ़ जाता है ,सुरेंद्रनगर जिले में बिजली गिरने से एक किसान की जान चली गई जबकि एक व्यक्ति के डूबने का अंदेशा है. वह राजकोट के एक पिकअप वैन में सफर कर रहा था जो पानी की तेज लहरों में बह गई जिसमे दो लोग बह गए ,मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों तक सौराष्ट्र, उत्तर और दक्षिण गुजरात में तेज बारिश हो सकती है, ऐसे में हर किसी को सचेत किया गया है।
पिछले 24 घण्टों में

  • खंभालिया में 19 इंच
  • कल्याणपुर में 14 इंच
  • द्वारका में 11 इंच
  • राणावाव में 11 इंच
  • पोरबंदर में 11 इंच
  • केशोद में 10.5 इंच
  • मनवादर में 8 इंच
  • मेन्दरना ने 8 इंच
  • भाँवड में 7 इंच
  • सूत्रपाड़ा में 7 इंच

इसके अलावा दक्षिण गुजरात के वलसाड और नवसारी जिलों में एवरेज 4 से 5 इंच बारिश हुई है वही द्वारका जिले में NDRF की एक टीम तैनात। गांधीनगर में 7 NDRF की टीम स्टैंड बाई पर है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here