संजय राजपूत, गुजरात
गुजरात के महीसागर जिले में लुनावाडा के पास एक सड़क हादसा हो गया इसमें 5 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हुए हैं यह तमाम लोग एक टेंपो में सवार होकर पास की किसी सामाजिक कार्यक्रम में जा रहे थे कि अचानक टेंपो एक इंडिका कार से टकरा गया जिसमें टेंपो पलट गया और टेंपो में सवार लोगों में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।
प्रशासनिक अधिकारी मौके पर हैं तमाम घायलों को लुणावाडा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है यह सभी लोग आरीठा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो दूसरे गांव साथ तलाव गांव जा रहे थे इसके पहले ही यह टेंपो पलट गया और खड्डे में जा गिरा तमाम स्थानीय नेता पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद है और घायलों को इलाज मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं